NZ vs IND: लगातार तीसरे वनडे में भारतीय टीम की हार के बाद ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं

भारतीय क्रिकेट टीम
भारतीय क्रिकेट टीम

न्यूजीलैंड ने लगातार तीसरे वनडे मुकाबले में भी भारत को 5 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही कीवी टीम ने 3-0 से सीरीज में जीत हासिल कर ली और टी20 सीरीज में मिली 5-0 की हार का बदला ले लिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते केएल राहुल के बेहतरीन शतक की मदद से 296/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 48वें ओवर में पांच विकेट खोकर जीत हासिल कर लिया।

भारतीय टीम की तरफ से शार्दुल ठाकुर काफी महंगे साबित हुए और 9.1 ओवर में 87 रन दे दिए। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह एक बार फिर कोई विकेट लेने में नाकाम रहे। यही वजह रही कि भारतीय टीम को एक और हार का सामना करना पड़ा। आइए जानते हैं भारत की इस हार पर किसने क्या कहा:

पूर्व दिग्गज क्रिकेटर वीरेंदर सहवाग ने अपने अंदाज में न्यूजीलैंड को जीत की बधाई दी। उन्होंने कहा कि 5-0 से टी20 सीरीज में हार के बाद वनडे सीरीज 3-0 से जीतना काबिलेतारीफ है। जसप्रीत बुमराह का विकेट ना ले पाना भारत के लिए बड़ा फैक्टर साबित हुआ।

इरफान पठान ने कहा कि जीतना एक आदत होती है और ये किसी भी फॉर्मेट में छोड़नी नहीं चाहिए। उम्मीद है भारतीय टीम टेस्ट सीरीज में वापसी करेगी। न्यूजीलैंड को जीत की बधाई।

दिग्गज कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने कहा कि न्यूजीलैंड ने इस सीरीज में छोटे लक्ष्य का सफलतापूर्वक बचाव किया। फिर 300 से ज्यादा के स्कोर को चेज भी किया। विराट कोहली को रन नहीं बनाने दिया और जसप्रीत बुमराह को विकेट नहीं दिया।

पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने भी आकाश चोपड़ा की बात का समर्थन किया और कहा कि भारत 274 रन चेज नहीं कर सका और 348 रन डिफेंड नहीं कर पाया। न्यूजीलैंड ने तीनों ही विभागों में भारत को मात दे दिया। उन्हें जीत की बधाई।

इसके अलावा फैंस के भी कई सारे ट्वीट आए।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता