NZ vs IND : भारत की न्यूजीलैंड के खिलाफ बड़ी जीत, दीपक हूडा की घातक गेंदबाजी 

New Zealand v India - 2nd T20
New Zealand v India - 2nd T20 Match

माउंट मौंगानुई में खेले गए तीन मैचों की सीरीज के दूसरे टी20 मुकाबले (NZ vs IND) में भारत ने न्यूजीलैंड को 65 रन से हरा दिया। पहले खेलते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवर में 191/6 का स्कोर बनाया, जवाब में कीवी टीम सात गेंद शेष रहते 126 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को जबरदस्त शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 36 के स्कोर पर पहला झटका लगा। ओपनिंग करने आये ऋषभ पंत महज 6 रन बनाकर आउट हो गए। इशान किशन ने कुछ देर टिकने का प्रयास किया और 36 रन बनाकर 69 के कुल स्कोर पर आउट हुए। श्रेयस अय्यर दुर्भाग्यशाली रहे और 13 के निजी स्कोर पर हिट विकेट हुए। हालाँकि, एक छोर से सूर्यकुमार यादव की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी थी। उन्होंने पहले अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर 49 गेंदों में अपना शतक भी पूरा कर लिया। उनके और हार्दिक पांड्या के बीच चौथे विकेट के लिए 82 रनों की साझेदारी हुई। हार्दिक 13 रन का ही योगदान दे पाए और टिम साउदी का शिकार बने। इसके बाद दीपक हूडा और वॉशिंगटन सुंदर को आउट कर साउदी ने अपनी हैट्रिक पूरी की। सूर्यकुमार 51 गेंदों में 111 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और सात छक्के लगाए। न्यूजीलैंड के लिए टिम साउदी ने तीन और लोकी फर्ग्यूसन ने दो विकेट चटकाए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए कीवी टीम को दूसरी ही गेंद पर फिन एलेन के रूप में पहला झटका लगा। वह खाता खोले बिना ही भुवनेश्वर कुमार का शिकार बने। यहाँ से डेवोन कॉनवे और कप्तान केन विलियमसन के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई। दोनों स्कोर को 56 तक ले गए। कॉनवे 25 रन बनाकर वॉशिंगटन सुंदर की गेंद पर आउट हुए। ग्लेन फिलिप्स और डैरिल मिचेल कुछ खास नहीं कर पाए, दोनों क्रमशः 12 और 10 रन का ही योगदान दे पाए। जेम्स नीशम खाता भी नहीं खोल पाए और न्यूजीलैंड ने 89 के कुल स्कोर पर अपना पांचवां विकेट गंवाया। लगातार गिरते विकेटों के बीच कप्तान केन विलियमसन ने एक धीमी अर्धशतकीय पारी खेली और 52 गेंदों में 61 रन बनाकर सातवें विकेट के रूप में आउट हुए। शेष विकेट जल्दी ही गिर गए और टीम को हार का मुंह देखना पड़ा। भारत के लिए दीपक हूडा ने सबसे ज्यादा चार विकेट अपने नाम किये। वहीं मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल ने भी दो-दो विकेट चटकाए।

Quick Links

App download animated image Get the free App now