भारतीय टीम ने ऑकलैंड में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 132 रन ही बना सकी। भारतीय टीम ने इस आसान से लक्ष्य को ओवर में 17.3 विकेट 3 खोकर आसानी से हासिल कर लिया। के एल राहुल को उनकी बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
आइए जानते हैं भारत की इस शानदार जीत पर ट्विटर पर किसने क्या कहा:
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने जीत के बाद टीम की फोटो शेयर कर सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं:
पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने लिखा कि पिछली 5 टी20 पारियों में के एल राहुल 300 से ज्यादा रन बना चुके हैं। जिस तरह से उन्होंने-उन्होंने अलग-अलग पोजिशन पर बेहतरीन बल्लेबाजी की है, उससे मैं काफी ज्यादा प्रभावित हूं। श्रेयस अय्यर ने भी इस मैच में उनका बेहतरीन साथ दिया। लेकिन जीत की नींव गेंदबाजों ने रखी, जिन्होंने न्यूजीलैंड को बड़ा स्कोर नहीं बनाने दिया।
पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग ने लिखा कि जिस तरह का सपोर्ट भारतीय टीम को इडेन मार्क में मिला, उसे देखकर ये मैदान इडेन गार्डेन लगा। के एल राहुल की लगातार बेहतरीन बल्लेबाजी और श्रेयस अय्यर हर मैच के साथ और भी बेहतर होते जा रहे हैं। लेकिन यहां पर गेंदबाजों का जिक्र खासकर ज्यादा जरुरी है। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और रविंद्र जडेजा ने बेहतरीन गेंदबाजी की।
आरपी सिंह ने भी रविंद्र जडेजा की शानदार गेंदबाजी की तारीफ की। उन्होंने कहा कि इस मैच में वो इकलौते ऐसे गेंदबाज रहे जिनकी गेंद पर बल्लेबाज चौका या छक्का नहीं लगा पाए।
इरफान पठान ने भी ट्वीट कर भारतीय टीम की तारीफ की।
इसके अलावा फैंस ने भी कई ट्वीट किए।