भारतीय टीम के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज (NZ vs IND) के दूसरे टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। टॉस जीतने के बाद कीवी कप्तान केन विलियमसन ने कहा कि गेंदबाजी का फैसला उन्होंने पिच और मौसम को ध्यान में रखकर लिया है। एडम मिल्ने को ट्रेंट बोल्ट की जगह टीम में शामिल किया गया है।
वहीं भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा कि 20 ओवर का खेल रोमांचक होता है। हमें अब भी परिस्थितियों का आंकलन करने और यह देखने की जरूरत है कि विकेट कैसा व्यवहार कर रहा है। अगर विकेट आपकी मदद नहीं करता है, और आप शॉट खेलने की कोशिश करते हैं और विकेट खो देते हैं, और बारिश नहीं होती है, तो आप मुश्किल स्थिति में हो सकते हैं। हम स्थिति का आंकलन करेंगे, और अगर बारिश आती है, तो हम फिर से आंकलन करेंगे। मुझे नहीं लगता कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गति या उछाल से अब कोई फर्क पड़ता है। यह चुनौतीपूर्ण है। लेकिन आपके पास अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इससे निपटने का कौशल है।
आज के मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI
न्यूजीलैंड : केन विलियमसन (कप्तान), डेन एलेन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, डैरिल मिचेल, जेम्स नीशाम, मिचेल सैंटनर , ईश सोढ़ी, टिम साउदी, एडम मिल्ने, लोकी फर्ग्यूसन।
भारत : इशान किशन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हूडा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल।