NZ vs IND : न्यूजीलैंड और भारत के बीच तीसरा वनडे हुआ रद्द, कीवी टीम ने जीती सीरीज 

New Zealand v India - 3rd ODI
New Zealand v India - 3rd ODI Match

न्यूजीलैंड और भारत के बीच क्राइस्टचर्च में खेला जा रहा तीन मैचों की वनडे सीरीज (NZ vs IND) का अंतिम मुकाबला बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया है। पहले खेलते हुए भारतीय टीम 47.3 ओवर में 219 के स्कोर ऑलआउट हो गई, जवाब में कीवी टीम ने 18 ओवर में 104/1 का स्कोर बना लिया था। इसके बाद बारिश आ गई और फिर खेल दोबारा संभव नहीं हो पाया। इस तरह न्यूजीलैंड ने 1-0 से सीरीज अपने नाम की। न्यूजीलैंड के टॉम लैथम को शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।

Ad

इससे पहले न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। शिखर धवन और शुभमन गिल की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 39 रन जोड़े। नौवें ओवर में टीम को पहला झटका लगा और गिल 13 रन बनाकर एडम मिल्ने का शिकार बने। 13वें ओवर में शिखर धवन भी 28 रन बनाकर आउट हो गए। ऋषभ पंत और सूर्यकुमार यादव ने निराश किया और दोनों बल्लेबाज क्रमशः 10 और 6 रन बनाकर चलते बने। श्रेयस अय्यर ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखी और टीम के लिए मुश्किल समय में 59 गेंदों में आठ चौकों की मदद से 49 रनों की पारी खेली। दीपक हूडा कुछ खास नहीं कर पाए और महज 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। लगातार गिरते विकेटों के बीच निचले क्रम में वॉशिंगटन सुंदर ने जिम्मेदारी से बल्लेबाजी की और अर्धशतक बनाया। उन्होंने 64 गेंदों में पांच चौके और एक छक्के की मदद से 51 रन बनाये और अंतिम विकेट के रूप में आउट हुए। न्यूजीलैंड के लिए एडम मिल्ने और डैरिल मिचेल ने तीन-तीन विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड के ओपनर्स फिन एलेन और डेवोन कॉनवे ने शुरुआत में धीमी बल्लेबाजी की लेकिन बाद में उन्होंने तेज गति से रन बनाये। टीम के लिए पावरप्ले में बिना किसी नुकसान के 59 रन जोड़े। एलेन अर्धशतक पूरा करने के बाद 57 रन बनाकर आउट हो गए और न्यूजीलैंड को 17वें ओवर में 97 के स्कोर पर पहला झटका लगा। यहाँ से एक ओवर का ही खेल और हो पाया, तभी बारिश ने दस्तक दे दी। खेल जब रुका तब कॉनवे 38 और केन विलियमसन बिना खाता खोले नाबाद थे। भारत के लिए एकमात्र विकेट उमरान मलिक ने लिया।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications