नेपियर में न्यूजीलैंड और भारत के बीच खेला गया सीरीज का तीसरा और अंतिम टी20 मुकाबला (NZ vs IND) अनोखे तरीके से टाई के रूप में समाप्त हुआ। पहले खेलते हुए न्यूजीलैंड दो गेंद शेष रहते 160 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई, जवाब में भारतीय टीम ने नौ ओवर में 75/4 का स्कोर बना लिया था। बारिश के कारण जब खेल बाधित हुआ तो DLS के हिसाब से 75 पार स्कोर था और भारत का स्कोर भी इतना ही था, इस वजह से मैच टाई के रूप में समाप्त हुआ और भारत ने 1-0 से सीरीज जीत ली। भारतीय गेंदबाज मोहम्मद सिराज को शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच और सीरीज में शानदार बल्लेबाजी के लिए सूर्यकुमार यादव को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।
टॉस जीतकर न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम की शुरुआत खराब रही और दूसरे ही ओवर में फिन एलेन महज 3 रन बनाकर अर्शदीप सिंह का शिकार बने। मार्क चैपमैन भी कुछ खास नहीं कर पाए और 44 के कुल स्कोर पर 12 रन बनाकर चलते बने। हालाँकि, एक छोर से डेवोन कॉनवे डटे हुए थे और उन्हें ग्लेन फिलिप्स का साथ मिला। दोनों ने एक बड़ी साझेदारी करते हुए स्कोर 130 तक पहुँचाया। फिलिप्स ने अर्धशतकीय पारी खेली और 54 रन बनाकर आउट हुए। कुछ देर बाद कॉनवे भी 59 रन बनाकर चलते बने और टीम को 146 के स्कोर पर चौथा झटका लगा। यहाँ से कोलैप्स देखने को मिला और न्यूजीलैंड ने अगले तीन रनों में अपने पांच विकेट गंवा दिए। डैरिल मिचेल 10 और जेम्स नीशाम खाता खोले बिना ही आउट हो गए। कुछ और विकेट गिरे और इस तरह पूरी टीम ऑलआउट हो गई। भारत के लिए अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज ने चार-चार विकेट अपने नाम किये।
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 13 रन के कुल स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवाया। इशान किशन 10 रन बनाकर आउट हुए। उनके जोड़ीदार ऋषभ पंत एक बार फिर फ्लॉप रहे और उनके बल्ले से महज 11 रन निकले। श्रेयस अपना खाता भी नहीं खोल पाए। शानदार फॉर्म में चल रहे सूर्यकुमार यादव भी आज नहीं चले और 13 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान हार्दिक पांड्या 18 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 30 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं दीपक हूडा ने भी नाबाद 9 रन बनाये। नौ ओवर के बाद बारिश की वजह से खेल आगे संभव ही नहीं हो पाया। न्यूजीलैंड के टिम साउदी ने दो विकेट चटकाए।