भारत के खिलाफ नेपियर में खेले जा रहे तीसरे टी20 मुकाबले (NZ vs IND) में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। केन विलियमसन की गैरमौजूदगी में कप्तानी कर रहे टिम साउदी ने कहा कि हम बल्लेबाजी करेंगे। पिच अच्छी लग रही है। हम वास्तव में मौसम को नियंत्रित नहीं कर सकते हैं, लेकिन इस मैदान का इतिहास अच्छी बल्लेबाजी परिस्थितियों का सुझाव देता है। दूसरी रात हमारी गेंदबाजी सर्वश्रेष्ठ नहीं थी, लेकिन स्काई को श्रेय जाता है। आप उन स्थानों पर गौर करो जहां हम एक टीम के रूप में सुधार कर सकते हैं। न्यूजीलैंड की टीम में मार्क चैपमैन को प्लेइंग XI में जगह मिली है।
वहीं भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा कि हम वैसे भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थे, इसलिए हमें वह मिला जो हम चाहते थे। मुझे लगता है कि पिच पूरे 40 ओवरों तक ऐसी ही रहेगी, लेकिन इस पर घास होने के कारण हमारे तेज गेंदबाजों को कुछ लेटरल मूवमेंट हो सकता है। हम आयामों को ध्यान में रखते हैं, लेकिन हम अपने गेंदबाजी लाइन-अप में कौशल-सेट करते हैं। हम परिस्थितियों के बारे में ज्यादा नहीं सोच सकते हैं। इसके अलावा पांड्या ने टीम में वॉशिंगटन सुंदर की जगह हर्षल पटेल के शामिल किये जाने की जानकारी दी।
आज के मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI
न्यूजीलैंड : टिम साउदी (कप्तान), डेन एलेन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, डैरिल मिचेल, जेम्स नीशाम, मिचेल सैंटनर , ईश सोढ़ी, एडम मिल्ने, लोकी फर्ग्यूसन।
भारत : इशान किशन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हूडा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल।