भारतीय टीम ने वेलिंग्टन में खेले गए चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय में न्यूजीलैंड को एक बार फिर सुपर ओवर में हराया और पांच मैचों की सीरीज में 4-0 की बढ़त हासिल कर ली। भारत ने पहले खेलते हुए 165/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम भी 165/7 का स्कोर ही बना सकी और मैच टाई हो गया। सुपर ओवर में न्यूजीलैंड ने 13 रन बनाये और जवाब में भारत ने केएल राहुल के 10 और विराट कोहली के 6 रनों की मदद से मैच पर कब्ज़ा किया।
आइये नज़र डालते हैं मैच में बने प्रमुख आंकड़ों पर:
# भारत के खिलाफ खेले गए 15 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में न्यूजीलैंड 8-7 से आगे।
# भारतीय टीम का टी20 अंतरराष्ट्रीय में सिर्फ तीसरा टाई मैच और दूसरी बार भारत ने सुपर ओवर में हिस्सा लिया, साथ ही जीत भी हासिल की। गौरतलब है कि यह दोनों मैच मौजूदा सीरीज में खेले गए। इससे पहले 2007 वर्ल्ड टी20 में पाकिस्तान के खिलाफ टाई मैच में 'बॉल आउट' से फैसला हुआ था।
# टी20 अंतरराष्ट्रीय में बिना हार के भारतीय टीम का लगातार आठवां मैच। इस दौरान भारत ने वेस्टइंडीज को एक, श्रीलंका को दो और न्यूजीलैंड को चार मैचों में हराया। इसके अलावा श्रीलंका के खिलाफ एक मैच रद्द हुआ।
# न्यूजीलैंड की लगातार छठे टी20 में हार और इसमें से तीन मुकाबले उन्होंने मैच टाई होने के बाद सुपर ओवर में गँवाए। कुल मिलाकर सुपर ओवर में न्यूजीलैंड की लगातार छठी हार। इसमें वर्ल्ड कप 2019 का फाइनल भी शामिल है।
# केएल राहुल ने टी20 क्रिकेट में 117 पारी में 4000 रन पूरे किये और इस मामले में सबसे तेज़ भारतीय बल्लेबाज बने। राहुल ने विराट कोहली (138 पारी) का भारतीय रिकॉर्ड तोड़ा।
# कॉलिन मुनरो (411 रन) - भारत के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के आरोन फिंच (405 रन) का रिकॉर्ड तोड़ा। गौरतलब है कि भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड भी न्यूजीलैंड के ही इश सोढ़ी (17 विकेट) के नाम है।