न्यूजीलैंड ने हैमिल्टन में खेले गए पहले वनडे में भारत को चार विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए श्रेयस अय्यर के शतक और केएल राहुल के धुआंधार 88 रनों की मदद से 347/4 का विशाल स्कोर बनाया, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड ने रॉस टेलर के शानदार शतक की मदद से 6 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।
आइये नज़र डालते हैं मैच के प्रमुख आँकड़ों पर:
# भारत के खिलाफ 108 वनडे में न्यूजीलैंड की 47वीं जीत। भारत ने 55 मैच जीते हैं और एक मैच टाई एवं 5 मैच रद्द हुए हैं।
# न्यूजीलैंड (348/6) ने दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए अपने सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा कर जीत हासिल करने का रिकॉर्ड बनाया। इससे पहले उनका रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2007 में बना था और हैमिल्टन में ही उन्होंने 347 रनों के लक्ष्य का पीछा किया था।
# भारत के खिलाफ दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल करने के मामले में न्यूजीलैंड ने दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया। इस मामले में रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया (359/6, मोहाली 2019) के नाम है।
# भारत की तरफ से मयंक अग्रवाल (230वें खिलाड़ी) और पृथ्वी शॉ (231वें खिलाड़ी) एवं न्यूजीलैंड की तरफ से टॉम ब्लंडेल (196वें खिलाड़ी) का वनडे डेब्यू।
# भारत का सिर्फ ऐसा वनडे मैच जहाँ दोनों सलामी बल्लेबाजों ने एक ही मैच में डेब्यू किया। मयंक अग्रवाल और पृथ्वी शॉ से पहले 1974 में इंग्लैंड के खिलाफ सुनील गावस्कर और सुधीर नायक, 1976 में न्यूजीलैंड के खिलाफ दिलीप वेंगसरकर और पार्थसारथी शर्मा एवं 2016 में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ केएल राहुल और करूण नायर ने वनडे डेब्यू किया था।
# भारतीय टीम ने मैच में 24 वाइड डाले। इससे पहले भारत ने 2007 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुंबई वनडे में 20 से ज्यादा वाइड डाले थे और लगभग 13 साल बाद यह रिकॉर्ड बना।
# श्रेयस अय्यर का पहला वनडे शतक।