वेलिंग्टन में खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। भारत की पहली पारी के 165 रनों के जवाब में न्यूजीलैंड ने 348 रन बनाये और 183 रनों की बड़ी बढ़त हासिल की। तीसरे दिन भारतीय टीम ने स्टंप्स तक दूसरी पारी में 65 ओवर में 144/4 का स्कोर बना लिया था और अभी भी न्यूजीलैंड से 39 रन पीछे है।
दूसरे दिन के स्कोर 216/5 से आगे खेलते हुए न्यूजीलैंड को शुरुआती दो झटके लगे और उनका स्कोर 225/7 हो गया था। बीजे वॉटलिंग 14 और टिम साउदी 6 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन इसके बाद काइल जेमिसन (44) ने कॉलिन डी ग्रैंडहोम (43) के साथ आठवें विकेट के लिए 71 रन जोड़े और उसके बाद अंत में ट्रेंट बोल्ट ने 24 गेंदों में 38 रनों की धुआंधार पारी खेली, जिसकी वजह से मेजबान टीम 350 के करीब पहुंच गई। भारत की तरफ से इशांत शर्मा ने सबसे ज्यादा पांच विकेट लिए और टेस्ट में 11वीं बार एक पारी में पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया। उनके अलावा रविचंद्रन अश्विन ने तीन और जसप्रीत बुमराह एवं मोहम्मद शमी ने एक-एक विकेट लिया।
यह भी पढ़ें - भारतीय टीम 165 रन बनाकर ऑल आउट, दूसरे दिन न्यूजीलैंड को मिली पहली पारी में बढ़त
लंच के बाद भारत की दूसरी पारी शुरू हुई, लेकिन आठवें ओवर में 27 के स्कोर पर पृथ्वी शॉ सिर्फ 14 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद मयंक अग्रवाल ने चेतेश्वर पुजारा (11) के साथ दूसरे विकेट के लिए 51 रन जोड़े, लेकिन चाय से पहले आखिरी गेंद पर पुजारा के आउट होने से भारत को बड़ा झटका लगा और दूसरे सत्र के बाद स्कोर 78/2 था।
मयंक अग्रवाल ने 58 रनों की बढ़िया अर्धशतकीय पारी खेली, लेकिन चाय के बाद 96 के स्कोर पर उनके आउट होने से भारतीय टीम को तीसरा झटका लगा। विराट कोहली एक बार फिर फ्लॉप रहे और 113 के स्कोर पर वह 19 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद अजिंक्य रहाणे (25*) और हनुमा विहारी (15*) ने टीम को और कोई झटका नहीं लगने दिया एवं तीसरे दिन के अंत तक दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 31 रनों की साझेदारी निभा ली थी। अब देखना है कि चौथे दिन भारत का स्कोर कहाँ तक जाता है।
न्यूजीलैंड की तरफ से अभी तक ट्रेंट बोल्ट ने तीन और टिम साउदी ने एक विकेट लिया है।
संक्षिप्त स्कोरकार्ड:
भारत - 165 एवं 144/4
न्यूजीलैंड - 348