न्यूजीलैंड ने ऑकलैंड में खेले गए दूसरे वनडे में भारत को 22 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की विजयी बढ़त हासिल कर ली। न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए मार्टिन गप्टिल (79) और रॉस टेलर (73) की शानदार पारियों की मदद से 273/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में रविंद्र जडेजा के अर्धशतक के बावजूद भारतीय टीम 251 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
आइये नज़र डालते हैं मैच के प्रमुख आँकड़ों पर:
# भारत के खिलाफ 109 वनडे में न्यूजीलैंड की 48वीं जीत। भारत ने 55 मैच जीते हैं और एक मैच टाई एवं 5 मैच रद्द हुए हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में भारतीय टीम की लगातार तीसरी हार, जिसमें वर्ल्ड कप 2019 का सेमीफाइनल शामिल है।
# वर्ल्ड कप 2019 के बाद भारतीय टीम की किसी भी फॉर्मेट में पहली सीरीज हार। वर्ल्ड कप के बाद भारत ने तीन टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 सीरीज जीते थे, वहीं दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज ड्रॉ हुई थी।
# न्यूजीलैंड की तरफ से काइल जेमिसन (197वें खिलाड़ी) का वनडे डेब्यू और पहले ही मैन ऑफ़ द मैच चुने गए। उन्होंने डेब्यू में नंबर 10 बल्लेबाज के तौर 25 रनों की पारी खेली और साथ ही दो विकेट भी लिए।
# रविंद्र जडेजा ने 12वां वनडे अर्धशतक लगाया। न्यूजीलैंड की तरफ से रॉस टेलर ने 51वां और मार्टिन गप्टिल ने 36वां अर्धशतक लगाया।
# नवदीप सैनी ने 45 रनों की पारी खेली और यह किसी भी तरह की क्रिकेट में उनका सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले उन्होंने रणजी ट्रॉफी में दिल्ली की तरफ से खेलते हुए 2015 में 42 रनों की नाबाद पारी खेली थी।
# जसप्रीत बुमराह ने पिछले तीन वनडे में एक भी विकेट नहीं लिया है। उन्होंने अपना आखिरी वनडे विकेट जनवरी 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ राजकोट में लिया था। वनडे करियर में पहली बार जसप्रीत बुमराह ने लगातार तीन मैच में एक भी विकेट नहीं लिया।