NZ vs IND: शोएब अख्तर ने जसप्रीत बुमराह को पांचवें टी20 में जीत का एक्स फैक्टर माना

 जसप्रीत बुमराह
जसप्रीत बुमराह

न्यूजीलैंड को टी20 सीरीज में भारतीय टीम द्वारा 5-0 से हराने के बाद पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने प्रतिक्रिया दी है। अख्तर ने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को एक्स फैक्टर माना। उनके अनुसार इस तेज गेंदबाज ने न्यूजीलैंड के पक्ष में जाता हुआ मुकाबला भारत की झोली में डाला। मैच में बुमराह की गेंदबाजी को अख्तर ने जीत के लिए सबसे बड़ा जिम्मेदार पॉइंट माना।

अपने यूट्यूब चैनल पर अख्तर ने कहा "बुमराह ने क्लास दिखाई। पूरी लय में आने में उन्हें दो से तीन मैचों का समय लगा। कुछ गेंदबाज चोट के बाद वापस आने में कुछ समय लेते हैं। बुमराह ने दो सीरीज ली लेकिन आज उन्होंने क्लास दिखाई। डेथ ओवरों में वे आपको 25 से 30 रन भी नहीं बनाने देंगे। सैनी और शार्दुल ठाकुर भी बढ़िया थे लेकिन बुमराह इस मैच में एक्स फैक्टर साबित हुए।"

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा का विश्व रिकॉर्ड और भारतीय टीम ने रचा इतिहास

पूर्व पाक खिलाड़ी ने बुमराह को मैच जीतने का सूत्रधार माना। उन्होंने चार ओवर में एक मेडन ओवर डालते हुए सिर्फ 12 रन देकर तीन कीवी खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। एक समय न्यूजीलैंड की टीम आसानी से मैच जीतती हुई नजर आ रही थी। बुमराह ने अपनी खतरनाक गेंदबाजी से न्यूजीलैंड को जीत दर्ज करने से रोक दिया। उन्हें इस धाकड़ प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ द मैच भी चुना गया।

इससे पहले इस सीरीज में जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन उनके नाम के अनुरूप देखने को नहीं मिला था। हालांकि उन्होंने कोशिश जारी रखी और यही वजह रही कि अंतिम मैच में वह धार फिर से देखने को मिली। अख्तर के विश्लेषण की तरफ नजर डाली जाए, तो उन्होंने एक्स फैक्टर के रूप में बुमराह का नाम उनकी खतरनाक गेंदबाजी को देखते हुए लिया है और यह सही भी है। देखना होगा कि वनडे सीरीज में उनका खेल कैसा होगा।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma