न्यूजीलैंड ने माउंट मौंगानुई में खेले गए तीसरे वनडे में भारत को पांच विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज पर 3-0 से कब्ज़ा कर लिया । भारत ने पहले खेलते हुए केएल राहुल के शतक की मदद से 296/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड ने पांच विकेट खोकर 48वें ओवर में जीत हासिल कर ली। हेनरी निकोल्स (80) मैन ऑफ़ द मैच रहे
आइये नज़र डालते हैं मैच के प्रमुख आँकड़ों पर:
# भारत के खिलाफ 110 वनडे में न्यूजीलैंड की 49वीं जीत। भारत ने 55 मैच जीते हैं और एक मैच टाई एवं 5 मैच रद्द हुए हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में भारतीय टीम की लगातार चौथी हार, जिसमें वर्ल्ड कप 2019 का सेमीफाइनल शामिल है।
# भारतीय टीम को सिर्फ तीसरी बार वनडे सीरीज में वाइटवॉश का सामना करना पड़ा। इससे पहले 1983 और 1989 में वेस्टइंडीज ने भारत को 5-0 से हराया था। इसके अलावा 2006 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत को पांच मैचों की सीरीज 0-4 से हार का सामना करना पड़ा था और एक मैच रद्द हुआ था, वहीं 2014 में न्यूजीलैंड ने भारत को 4-0 से हराया था और एक मैच टाई हुआ था।
# केएल राहुल का चौथा वनडे शतक और यह चारों शतक अलग-अलग देशों में बने हैं। युवराज सिंह ने अपने पहले 6 शतक अलग-अलग देशों में बनाये थे। साथ ही एशिया के बाहर शतक लगाने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज, इससे पहले राहुल द्रविड़ ने 1999 में श्रीलंका के खिलाफ 145 रनों की पारी खेली थी।
# विराट कोहली ने पिछले तीन वनडे सीरीज में एक भी शतक नहीं लगाया। इससे पहले 2012-2013 में कोहली ने बिना शतक के लगातार तीन सीरीज खेली थी।
# श्रेयस अय्यर ने तीनों मैच में 50 से ऊपर का स्कोर बनाया। 16 पारियों में यह उनका नौवां 50 से ऊपर का स्कोर है