भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला बुधवार को खेला जाएगा। पहले दो मैच ऑकलैंड में खेले गए थे लेकिन तीसरा मुकाबला हैमिल्टन में होगा। भारतीय टीम इस वक्त सीरीज में 2-0 से आगे है और ये मैच जीतकर वो यहीं पर सीरीज अपने नाम करना चाहेगा।
भारतीय टीम की अगर बात करें तो टीम में ज्यादा बदलाव की गुंजाइश काफी कम ही दिखती है। अभी तक सभी खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। हालांकि शार्दुल ठाकुर जरुर 2 मैचों में महंगे साबित हुए हैं और उनकी जगह तीसरे टी20 में नवदीप सैनी को मौका दिया जा सकता है। इसके अलावा टीम में बदलाव के आसार कम ही हैं।
ये भी पढ़ें: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरे टी20 मैच का सीधा प्रसारण कब, कहां और कैसे देखें
दूसरी तरफ न्यूजीलैंड की अगर बात करें तो 2 मैच हारने के बाद उनकी टीम में कुछ बदलाव हो सकते हैं। स्कॉट कुगेलाइन और डैरिल मिचेल जैसे खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। देखने वाली बात होगी कि कप्तान केन विलियमसन अपनी प्लेइंग इलेवन में क्या 2 बदलाव करते हैं या एक ही बदलाव से संतुष्ट रहते हैं।
दोनों टीमों की संभावित एकादश
भारत: रोहित शर्मा, के एल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, मनीष पांडे, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी।
न्यूजीलैंड: कॉलिन मुनरो, मार्टिन गप्टिल, केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, टिम साइफर्ट, इश सोढ़ी, मिचेल सैंटनर, टिम साउदी, ब्लेयर टिकनर और डैरिल मिचेल