न्यूजीलैंड vs पाकिस्तान टी-20 विश्व कप हेड टू हेड रिकॉर्ड्स

Last Modified Oct 31, 2022 12:37 IST

ICC World Cup टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच अब तक छह मैच खेले जा चुके हैं। इन 6 मैचों में न्यूजीलैंड को दो मैचों में जीत हासिल हुई है वहीं पाकिस्तान चार मैचों में विजयी रहा है।

इन दोनों टीमों के हाईएस्ट स्कोर पर नजर डालें तो न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ उच्चतम स्कोर 180 रन बनाए हैं वहीं पाकिस्तान का 177 रन का रहा है। जबकि पाकिस्तान का न्यूनतम स्कोर 100 का रहा है वही न्यूजीलैंड का न्यूनतम स्कोर 99 रन का है।

आइए इन दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड को देखते हैं

न्यूजीलैंड vs पाकिस्तान टी-20 विश्व कप हेड टू हेड रिकॉर्ड

विजेतामार्जिनविपक्षीमैच तिथिस्टेडियम
पाकिस्तान 6 विकेटन्यूजीलैंड टी20 विश्व कप 2007न्यूलैंड केपटाउन
पाकिस्तान 6 विकेटन्यूजीलैंड टी20 विश्व कप 2009ओवल
न्यूजीलैंड 1 रनपाकिस्तान टी20 विश्व कप 2010ओवल ब्रिजटाउन स्टेडियम
पाकिस्तान 13 रन न्यूजीलैंड टी ट्वेंटी विश्वकप 2012पालेकाले क्रिकेट स्टेडियम
न्यूजीलैंड22 रन पाकिस्तानटी ट्वेंटी विश्वकप 2016पंजाब क्रिकेट स्टेडियम, मोहाली
पाकिस्तान 5 विकेटन्यूजीलैंडटी ट्वेंटी विश्वकप 2021शारजहां क्रिकेट स्टेडियम

पाकिस्तान vs न्यूजीलैंड आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2007

न्यूजीलैंड 143/8
पाकिस्तान 147/4
प्लेयर ऑफ़ दी मैच उमर गुल

2007 में न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच खेला गया यह मैच सेमीफाइनल का मैच था, जिसमें पाकिस्तान 6 विकेट से जीत दर्ज करी थी।

न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट खोकर 143 रन बनाए. न्यूजीलैंड की ओर से रॉस टेलर 37, ब्रैंडन मैकुलम 26, और विंसेंट 28 रन की पारी खेली। वहीं पाकिस्तान की ओर से उमर गुल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में मात्र 15 रन देकर तीन महत्वपूर्ण विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने 18.5 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। पाकिस्तान की ओर से इमरान नजीर 59 मोहम्मद हफीज 32 और शोएब मलिक ने 26 रनों की पारी खेली।

न्यूजीलैंड vs पाकिस्तान आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2009

न्यूजीलैंड 99/10
पाकिस्तान 100/4
प्लेयर ऑफ़ दी मैच उमर गुल

यह दूसरा मौका था जब वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड और पाकिस्तान की टीम आपस में भिड़ी थी। इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीता और फिर से एक बार बैटिंग करने का फैसला किया। न्यूजीलैंड की टीम 18.3 ओवर में ऑल आउट होकर 99 रन बनाए। न्यूजीलैंड की ओर से ब्रैंडन मैकुलम 12 रेडमूनड 15 और स्टायरिस ने 22 रनों की पारी खेली।

वहीं पाकिस्तान के उमर गुल ने इस मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ तूफान ला दिया था। मात्र 3 ओवर की गेंदबाजी की जिसमें 6 रन देकर 5 विकेट लिए। आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने 4 विकेट खोकर 13.1 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया।

पाकिस्तान की ओर से कामरान अकमल 19 शहजैब हसन 35 और शाहिद अफरीदी ने 29 रन की पारी खेली। उमर गुल को इस मैच के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया

न्यूजीलैंड vs पाकिस्तान आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2010

न्यूजीलैंड 133 /7
पाकिस्तान 132/7
प्लेयर ऑफ़ दी मैच इयॉन बटलर

इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए ब्रैंडन मैकुलम के 33,डेनियल विटोरी के 38 और स्टारिश के 17 रनों की बदौलत 7 विकेट खोकर 133 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम के 3 बैट्समैन के अलावा कोई भी दहाई का आंकड़ा भी नहीं पहुंच पाया।

इस मैच में सलमान बट 67, शाहिद अफरीदी 11 और अब्दुल रज्जाक ने 29 रन बनाए लेकिन फिर भी पाकिस्तान की टीम 1 रन से इस मैच को हार गई। न्यूजीलैंड की तरफ से इयॉन बटलर ने 4 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 19 रन देकर तीन महत्वपूर्ण विकेट लिए और इयॉन बटलर को ही प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

पाकिस्तान vs न्यूजीलैंड आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2012

पाकिस्तान 177 /6
न्यूजीलैंड164/7
प्लेयर ऑफ़ दी मैच नासिर जमशेद

इस मैच में पाकिस्तान पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट खोकर 177 रन बनाए। जिसमें मोहम्मद हाफिज 43, इमरान नजीर 25, नासिर जमशेद 56 और उमर अकमल ने 23 रन की पारी खेली।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 164 रन ही बना सकी और इस तरह से पाकिस्तान ने इस मैच को 13 रनों से अपने नाम कर लिया। मैच के बाद प्लेयर ऑफ द मैच नासिर जमशेद को चुना गया।

न्यूजीलैंड vs पाकिस्तान आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2016

न्यूजीलैंड 180 /5
पाकिस्तान 158/5
प्लेयर ऑफ़ दी मैच मार्टिन गुप्टिल

इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग किया और न्यूजीलैंड की ओर से मार्टिन गुप्टिल ने काफी शानदार पारी खेली. मार्टिन गुप्टिल के 80 टेलर के 36 और केन विलियमसन के 17 रनों की बदौलत न्यूजीलैंड की टीम ने पाकिस्तान को 180 रनों का लक्ष्य दिया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 158 रन ही बना सकी और इस तरीके से न्यूजीलैंड ने इस मैच को 22 रनों से जीत लिया. पाकिस्तान की ओर से सरजील खान 47 और अहमद शहजाद ने 30 रनों की पारी खेली।

इस मैच के लिए मार्टिन गुप्टिल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

न्यूजीलैंड vs पाकिस्तान आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2021

न्यूजीलैंड 134/8
पाकिस्तान 135/5
प्लेयर ऑफ़ दी मैच हैरिस रौफ

इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट खोकर 134 रन बनाए. न्यूजीलैंड की ओर से डैरेल मिचेल 27, केन विलियमसन 25 कानवे में 27 रन की पारी खेली। वहीं पाकिस्तान के हैरिस रौफ को 4 विकेट मिले।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने 18.4 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद रिजवान 33, मालिक 26 रन और आसिफ अली नॉटआउट रहते हुए 12 गेंदों में ताबड़तोड़ 27 रन बनाए।

Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications