न्यूजीलैंड vs दक्षिण अफ्रीका टी-20 विश्व कप हेड टू हेड रिकॉर्ड्स

Last Modified Oct 31, 2022 12:24 IST



न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका आईसीसी T20 वर्ल्ड कप में अब तक कुल 4 मैचों में आमने सामने हुए हैं न्यूजीलैंड की टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस बड़े टूर्नामेंट में अभी तक अपने जीत का खाता भी नहीं खोल पाई है जितने भी मैच दोनों टीमों के बीच खेले गए हैं, सभी मैचों में दक्षिण अफ्रीका विजयी रहा है. न्यूजीलैंड का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उच्चतम स्कोर 168 रन का है जबकि दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 170 रन बनाएं हैं. वही न्यूनतम स्कोर न्यूजीलैंड का 127 रन का है और दक्षिण अफ्रीका ने 128 रन बनाएं है


आइये इन दोनों दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड को देखते हैं


न्यूजीलैंड vsदक्षिण अफ्रीका हेड टू हेड रिकॉर्ड्स

विजेतामार्जिनविपक्षीमैच तिथिस्टेडियम
दक्षिण अफ्रीका 6 विकेटन्यूजीलैंड टी20 विश्व कप 2007किंग्समेड डरबन
दक्षिण अफ्रीका 1 रनन्यूजीलैंड टी20 विश्व कप 2009लार्ड क्रिकेट ग्राउंड
दक्षिण अफ्रीका 13 रन न्यूजीलैंड टी20 विश्व कप 2010ओवल ब्रिजटाउन स्टेडियम
दक्षिण अफ्रीका 2 रन न्यूजीलैंड टी ट्वेंटी विश्वकप 2014चिटगांव स्टेडियम,



न्यूजीलैंड vs साउथ अफ्रीका आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2007

न्यूजीलैंड 153/8
दक्षिण अफ्रीका 158/4
प्लेयर ऑफ़ दी मैच जस्टिन कैम्प



इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट खोकर 153 रनों का लक्ष्य रखा न्यूजीलैंड की ओर से मैकमिलन ने सर्वाधिक 48 रन की पारी खेलीवही ब्रैंडन मैकुलम 38 और विंसेंट ने 32 रन बनाये दक्षिण अफ्रीका के बॉलर मोनी मोर्कल ने 4 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 17 रन देकर चार विकेट लिए


लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम 19.1 ओवर में 4 विकेट खोकर 158 रन बना लिए और इस तरीके से दक्षिण अफ्रीका ने इस मैच को 6 विकेट से जीत लिया दक्षिण अफ्रीका को लगातार शुरुआत में ही कई झटके लगे लेकिन चौथे नंबर पर बैटिंग करने आए जस्टिन कैम्प अफ्रीका को संभाला और 56 गेंदों में 89 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिला दी


जस्टिन कैंप को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया


youtube-cover



साउथ अफ्रीका vs न्यूजीलैंड आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2009


दक्षिण अफ्रीका 128/7
न्यूजीलैंड127/5
प्लेयर ऑफ़ दी मैच रोएलॉफ वेंडर मेरवे



यह दूसरा ऐसा मौका था, जब न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका आपस में भिड़ी थी अफ्रीका ने पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट खोकर 128 रन बनाए अफ्रीका की ओर से जय कालिस 24 जेपी डुमिनी ने 29 रनों की पारी खेली।


न्यूजीलैंड के सबसे सफल इओन बटलर रहे, जिन्होंने 4 ओवर की गेंदबाजी में 13 रन देकर दो विकेट लिए।


आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम जीता हुआ मैच हार गई। पारी की शुरुआत करने आए ब्रैंडन मैकुलम ने शानदार 57 रन की पारी खेली। वही रॉस टेलर 22 और ओरम ने 24 रन बनाए लेकिन फिर भी न्यूजीलैंड 1 रनों से इस मैच को हार गया।

न्यूजीलैंड की टीम निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 127 रन ही बना सकी।


दक्षिण अफ्रीका की ओर से रोएलॉफ वेंडर मेरवे ने 2 विकेट लिए जिन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।


youtube-cover




दक्षिण अफ्रीका vs न्यूजीलैंड आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2010


न्यूजीलैंड 170/4
दक्षिण अफ्रीका 157/7
प्लेयर ऑफ़ दी मैच एल्बी मोर्कल



इस मैच में साउथ अफ्रीका ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 170 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका की ओर से एबी डिविलियर्स ने 47 मोरकल ने 40 और जय कालिस ने 31 रन की पारी खेली।


लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम के सलामी बल्लेबाज ब्रैंडन मैकुलम जल्दी पवेलियन लौट गए। वहीँ राइडर पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन वह जीत नहीं दिला सके। न्यूजीलैंड की ओर से राइडर 33, मार्टिन गुप्टिल 18, टेलर 19 रन की पारी खेली. न्यूजीलैंड की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 157 रन ही बना सकी और इस तरीके से दक्षिण अफ्रीका ने इस मैच को 13 रनों से जीत लिया।


इस मैच के लिए एल्बी मोर्कल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया जिन्होंने 4 ओवर की गेंदबाजी में 27 रन देकर दो महत्वपूर्ण विकेट लिए थे।


दक्षिण अफ्रीका vs न्यूजीलैंड आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2014


दक्षिण अफ्रीका 170/4
न्यूजीलैंड 168/8
प्लेयर ऑफ़ दी मैच जेपी डुमिनी


दक्षिण अफ्रीका ने पहले बैटिंग करते हुए हाशिम अमला के 48 और जेपी डूमिनी के शानदार 86 रन की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 170 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत बहुत ही शानदार रही दोनों सलामी बल्लेबाजों ने पावर प्ले के खत्म होते होते 50 रन जोड़ दिए लेकिन न्यूजीलैंड का मिडिल आर्डर पूरी तरीके से फेल हो गया।


इस मैच में मार्टिन गुप्टिल 22 केन विलियमसन 51 और टेलर ने 62 रन की पारी खेली लेकिन न्यूजीलैंड को जीत नही दिला सके।


न्यूजीलैंड की टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 168 रन बना पाई और इस तरीके से साउथ अफ्रीका ने मात्र 2 रनों से इस मैच को जीत लिया। जेपी डुमिनी को इस मैच के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।