भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच आज होने वाले मुकाबले को लेकर उनके दिग्गज बल्लेबाज रॉस टेलर (Ross Taylor) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि इंडियन टीम के खिलाफ मुकाबले में टोन सेट करने के लिए कीवी टीम ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) पर काफी निर्भर रह सकती है।
दरअसल ट्रेंट बोल्ट ने मैच की पूर्व संध्या पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा था कि जिस तरह का परफॉर्मेंस शाहीन शाह अफरीदी ने भारत के खिलाफ मैच में किया था, उसी तरह का प्रदर्शन वो भी टीम इंडिया के खिलाफ करना चाहेंगे।
ट्रेंट बोल्ट भारतीय टीम के शुरूआती विकेट निकाल सकते हैं - रॉस टेलर
रॉस टेलर का भी मानना है कि मोमेंटम हासिल करने के लिए कीवी टीम काफी कुछ ट्रेंट बोल्ट पर निर्भर रह सकती है। इंडिया टुडे से बातचीत में उन्होंने कहा,
जिस तरह का काम शाहीन शाह अफरीदी ने कुछ दिनों पहले किया था उसी तरह का टोन ट्रेंट बोल्ट भी न्यूजीलैंड के लिए सेट करना चाहेंगे। बोल्ट न्यूजीलैंड के लिए काफी अहम रहेंगे। अगर कीवी टीम पहले गेंदबाजी करती है तो शुरूआती विकेट चटकाने के लिए केन विलियमसन उनके ऊपर ही डिपेंड करेंगे।
टी20 वर्ल्ड कप में भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को शाम का मैच होना है। टॉप चार में जाने के लिए दोनों टीमों के लिए यह एक अहम मैच कहा जा सकता है। दोनों टीमों को पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए पराजय का सामना करना पड़ा था। ट्रेंट बोल्ट कीवी टीम के लिए इस मुकाबले में अहम साबित हो सकते हैं।
आपको बता दें कि पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी ने नई गेंद के साथ भारतीय बल्लेबाजों को काफी परेशान किया था। उन्होंने तेज और आगे गेंद डालते हुए स्विंग करने का प्रयास किया था और सफल भी रहे। शाहीन अफरीदी ने रोहित शर्मा और केएल राहुल को अंदर आती हुई तेज गेंदों पर आउट किया था।