आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में न्यूजीलैंड ने शानदार खेल भावना का परिचय दिया और इस बात के लिए उन्हें खेल भावना अवॉर्ड मिला है। बीबीसी ब्रॉडकास्टर मार्टिन जेनकिन्स के नाम पर यह अवॉर्ड सबसे बेहतर खेल भावना, मैदान पर अच्छे बर्ताव और विपक्ष के लिए सम्मान तथा अम्पायर की भूमिका के अलावा खेल की पारंपरिक वैल्यू के लिए दिया जाता है।
फाइनल मैच में केन विलियमसन की टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ टाई खेला था। इससे पहले ओवर थ्रो को लेकर भी एक चौका गया था और विवाद हुआ था। इन सब के बीच केन विलियमसन का बर्ताव बेहद शांत और नरम रहा था। उनकी इस खेल भावना ने विश्व भर के खेल प्रेमियों और क्रिकेट से जुड़े लोगों का दिल जीत लिया था।
यह भी पढ़ें:आईपीएल 2020: आईपीएल नीलामी के लिए 971 खिलाड़ी हुए रजिस्टर, अमेरिका से भी आया नाम
एमसीसी प्रेसिडेंट कुमार संगकारा ने कहा कि जिस तरह की खेल भावना न्यूजीलैंड की टीम ने दिखाई है, वे इस अवॉर्ड के हकदार हैं। फाइनल के दौरान उन्होंने जो दिखाया, वह सराहनीयहै और टूर्नामेंट के लिए अहम चीज थी। इस टीम के खिलाड़ियों के एक्शन एक पहचान मिलने के हकदार हैं।
हैमिल्टन टेस्ट मैच के अंतिम दिनसीरीज की क्लोजिंग सेरेमनी के समय न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को इस अवॉर्ड की ट्रॉफी दी गई। कीवी टीम ने टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड को 1-0 से हराया।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।