New Zealand Women vs Sri Lanka Women: न्यूजीलैंड की महिला टीम इन दिनों श्रीलंका की मेजबानी कर रही है, जहां दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली गई। इस सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण बिना किसी नतीजे के समाप्त हुआ था लेकिन शेष दो मैचों में न्यूजीलैंड ने जीत हासिल की और 2-0 से श्रीलंका को मात दी। नेल्सन में आज खेले गए तीसरे वनडे में न्यूजीलैंड ने 98 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए कीवी टीम ने 50 ओवर में 280/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में श्रीलंकाई टीम पूरे खेलकर 182 रन ही बना पाई। न्यूजीलैंड की जॉर्जिया प्लीमर को बेहतरीन शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
न्यूजीलैंड ने ओपनर्स के दम पर बनाया बड़ा स्कोर
न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, जो पूरी तरह सही साबित हुआ। कप्तान सूजी बेट्स और जॉर्जिया प्लीमर की ओपनिंग जोड़ी ने 108 रनों की साझेदारी की। बेट्स ने अर्धशतक बनाया और 22वें ओवर में आउट होने से पहले 69 गेंदों में सात चौकों की मदद से 53 रनों की पारी खेली। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए आईं एमा मैकलियोड कुछ खास नहीं कर पाईं और 4 रन बनाकर आउट हो गईं। ब्रूक हॉलिडे ने 42 गेंदों में 36 रन बनाए और 180 के स्कोर पर तीसरे विकेट के रूप में आउट हुईं। इस बीच प्लीमर ने अपनी शानदार बल्लेबाजी जारी रखी और शतक बनाने में कामयाब रहीं। उन्होंने आउट होने से पहले 120 गेंदों में 112 रन बनाए, जिसमें आठ चौके और दो छक्के भी शामिल रहे। मैडी ग्रीन ने 32 और इसाबेल गेज ने नाबाद 24 रन का योगदान दिया। श्रीलंका की तरफ से सुगंदिका कुमारी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।
कप्तान चमारी अट्टापट्टू समेत श्रीलंकाई बल्लेबाजों का रहा फ्लॉप शो
लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की पारी शुरुआत से ही लड़खड़ा गई और टीम ने 23 के स्कोर तक अपने 3 बड़े विकेट खो दिए। इस दौरान चमारी अट्टापट्टू भी कुछ खास नहीं कर पाईं और 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। मध्य क्रम से कविशा दिलहरी और नीलाक्षी सिल्वा ने 45-45 रन बनाकर कुछ देर तक विकेटों के गिरने का सिलसिला रोका, लेकिन इनके आउट होते ही रनों की रफ़्तार भी कम हो गई और विकेट भी गिरने लगे। श्रीलंका ने अपना आखिरी विकेट 50वें ओवर की अंतिम गेंद पर खोया। न्यूजीलैंड की तरफ से जेस केर और फ्रैन जोनास ने सबसे ज्यादा तीन-तीन विकेट लिए।