WPL 2025 players availablity update: WPL 2025 का रोमांच 14 फरवरी से शुरू हुआ था और अभी तक इस सीजन के 4 मैच हो चुके हैं। कुछ टीमों का जीत का खाता खुल गया है लेकिन मुंबई इंडियंस और यूपी वारियर्स को अभी भी जीत की तलाश है। यह सीजन 15 मार्च को होने वाले फाइनल से खत्म होगा। इस बीच श्रीलंका की महिला टीम को न्यूजीलैंड का दौरा भी करना है। इन दोनों ही टीमों की प्रमुख खिलाड़ी WPL में भी खेल रही हैं। श्रीलंका की कप्तान चमारी अट्टापट्टू यूपी की टीम का हिस्सा हैं, जबकि अमेलिया केर मुंबई इंडियंस में शामिल हैं। अब खबर आ रही हैं कि अट्टापट्टू पूरे सीजन के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगी और वह 26 फरवरी के बाद श्रीलंकाई टीम से जुड़ जाएंगी। वहीं अमेलिया केर ऐसा नहीं करेंगे और वह पूरे सीजन मुंबई इंडियंस के साथ रहेंगी।
WPL 2025 में पूरे सीजन यूपी वारियर्स का साथ नहीं देंगी चमारी अट्टापट्टू
यूपी वारियर्स ने टूर्नामेंट में अपना पहला मैच 16 फरवरी को गुजरात जायंट्स के खिलाफ खेला था, जिसमें उसे 6 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। इस मैच में चमारी अट्टापट्टू को प्लेइंग 11 में मौका नहीं मिला था और शायद आगे भी उन्हें कम ही मौके मिलें। हालांकि उनके जैसे खिलाड़ी को ज्यादा समय तक बाहर नहीं रखा जा सकता है, क्योंकि वह इंटरनेशनल क्रिकेट में बहुत ही जबरदस्त परफॉर्मर हैं। हालांकि यह दिग्गज पूरे सीजन के लिए यूपी वारियर्स के साथ नहीं रहेगी और इसके पीछे की वजह श्रीलंका का न्यूजीलैंड दौरा है। श्रीलंका को अगले महीने 4 से 18 मार्च के बीच न्यूजीलैंड में 3 वनडे और इतने ही टी20 मैच खेलने हैं। इस दौरे के लिए श्रीलंकाई टीम 22 फरवरी को न्यूजीलैंड रवाना हो जाएगी और उसे 27 और 28 फरवरी को लिंकन में दो अभ्यास मैच खेलने हैं। ऐसे में इन मुकाबलों से पहले अट्टापट्टू अपनी टीम के साथ जुड़ जाएंगी और कप्तानी करेंगी।
मुंबई इंडियंस के साथ रहेंगी अमेलिया केर
ऑलराउंडर अमेलिया केर इस सीजन में WPL में एकमात्र न्यूजीलैंड की खिलाड़ी हैं और वह अगले महीने द्विपक्षीय सीरीज के लिए न्यूजीलैंड नहीं जाएंगी। अमेलिया पूरे सीजन उपलब्ध रहेंगी और अगर मुंबई इंडियंस फाइनल में जगह बनाती है तो तो वह 14 और 16 मार्च को क्राइस्टचर्च में निर्धारित पहले दो T20I मैचों को भी मिस करेंगी। पिछले साल भी, केर ने WPL की पूरी अवधि के लिए उपलब्ध रहने के लिए इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू द्विपक्षीय T20I को छोड़ दिया था।