New Zealand Women Team 3 Players Injured: न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम अपने घर पर श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम की मेजबानी कर रही है। जहां दोनों ही टीमों के बीच लिमिटेड ओवर्स की सीरीज खेली जा रही है। न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को 3 मैचों की वनडे सीरीज में आसानी से 2-0 से हरा दिया। लेकिन दोनों ही टीमों के बीच 14 मार्च से शुरू हो रही 3 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज से ठीक पहले मेजबान टीम को करारा झटका लगा है।
जी हां...न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम की 3 स्टार खिलाड़ी चोटिल हो गई है और वो श्रीलंका के खिलाफ होने वाली 3 मैचों की टी20 सीरीज से बाहर हो गई है। कीवी टीम की विकेटकीपर बल्लेबाज इसाबेल गेज, तेज गेंदबाज हेली जेनसन और युवा बैटर बेला जेम्स इस टी20 सीरीज से बाहर हो गई हैं। जहां इसाबेल गेज और हेली जेनसन हिप फ्लेक्सर की समस्या हो गई है तो वहीं बेला जेम्स को क्वाड्रिसेप हुआ है, जिससे टीम को बड़ा झटका लगा है।
इसाबेल, जेनसन और बेला नहीं होंगी टी20I सीरीज का हिस्सा
श्रीलंकाई महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ होने जा रही इस 3 मैचों की टी20आई सीरीज में इसाबेल गेज की जगह विकेटकीपर बल्लेबाज पोली इंगलिस, हेली जेनसन के स्थान पर तेज गेंदबाज ब्री इलिंग और बेला जेम्स को फ्लोरा डेवोनशायर रिप्लेस करेंगी, जिसमें पोली इंगलिस और ब्री इलिंग ने पिछले ही दिनों अपने इंटरनेशनल करियर का आगाज कर लिया है, वहीं फ्लोरा डेवोनशायर को अभी डेब्यू का इंतजार है।
NZ क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान जारी कर इन खिलाड़ियों की चोट की जानकारी देते हुए कहा,
"गेज को तीसरे वनडे के दौरान मैदान में अपने बाएं कूल्हे के फ्लेक्सर में मोच आ गई। उनके रिहैब टाइम की समीक्षा की जा रही है। जेनसन और जेम्स - दोनों को वनडे सीरीज से पहले चोट लग गई थी - अभी तक पूरी तरह से फिट नहीं हो पाई हैं।"
न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम के हेड कोच बेन सॉयर ने कहा,
"हम सभी इजी, हेली और बेला के लिए दुखी हैं। यह टीम और खिलाड़ियों के लिए ये निराशाजनक है, लेकिन मुझे पता है कि उन तीनों में वापसी करने का दृढ़ संकल्प है।"