New Zealand Women vs Australia Women 3rd T20I: ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के दौरे पर अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा और आज खेले गए तीसरे टी20 को भी जीतकर तीन मैचों की सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली। वेलिंग्टन में खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 180/4 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम पूरे ओवर खेलकर 172/8 का ही स्कोर बना पाई। ऑस्ट्रेलिया की जॉर्जिया वॉल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वहीं उन्हीं की जोड़ीदार बेथ मूनी को प्लेयर ऑफ द सीरीज के अवॉर्ड से नवाजा गया।
जॉर्जिया वॉल और एलिस पेरी ने खेली जबरदस्त पारी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को बेथ मूनी और जॉर्जिया वॉल ने अच्छी शुरुआत दिलाई। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 64 रनों की साझेदारी की। इस दौरान मूनी ने 15 गेंदों में 21 रन का योगदान दिया। वॉल ने एक छोर से रन बनाना जारी रखा और फिबी लिचफील्ड के साथ स्कोर को 100 के पार पहुंचा दिया। लिचफील्ड ने 16 गेंदों में 26 रनों की पारी खेली। वॉल ने बेहतरीन अर्धशतक जड़ा और आउट होने से पहले 57 गेंदों में आठ चौके-एक छक्के की मदद से 75 रनों का योगदान दिया। एनाबेल सदरलैंड कुछ खास नहीं कर पाईं और 9 गेंदों में 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। एलिस पेरी ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की और 19 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 32 रनों की नाबाद पारी खेली। कप्तान ताहलिया मैग्रा भी 5 गेंदों में 14 रन बनाकर नाबाद रहीं। न्यूजीलैंड की तरफ से चार गेंदबाजों ने एक-एक विकेट झटका।
अमेलिया केर और मैडी ग्रीन की शानदार पारियों के बावजूद न्यूजीलैंड की हार
लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड टीम की शुरुआत खास नहीं और टीम ने 16 के स्कोर तक अपने दोनों ओपनर के विकेट गंवा दिए। अनुभवी सोफी डिवाइन भी सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गईं। 54/4 के स्कोर अमेलिया केर और मैडी ग्रीन की जोड़ी ने मोर्चा संभाला। इन दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 99 रन जोड़े और स्कोर को 153 तक पहुंचाया। ग्रीन ने 35 गेंदों में दो चौके और पांच छक्के की मदद से 62 रनों की पारी खेली। वहीं अमेलिया ने 47 गेंदों में 66 रन बनाए। इसके अलावा लोअर ऑर्डर में कोई खास योगदान नहीं दे पाया, जिसकी वजह से आखिरी ओवरों में न्यूजीलैंड को हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एनाबेल सदरलैंड ने सबसे ज्यादा चार विकेट झटके।
तीसरे टी20 में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया ने मिलकर 352 रन बनाए, जो इन दोनों के बीच खेले गए टी20 मैच में सबसे ज्यादा कुल रनों का रिकॉर्ड है। इससे पहले 2011 में दोनों टीमों ने मिलकर इंवरकार्गिल में 329 रन बनाए थे।