न्यूजीलैंड और बांग्लादेश (NZ-W vs BAN-W) के बीच नेपियर में खेला गया दूसरा महिला वनडे मुकाबला बारिश के कारण रद्द हुआ। बांग्लादेश ने पहले खेलते हुए 44 ओवर में 157/7 का स्कोर बनाया और बारिश के कारण न्यूजीलैंड को 43 ओवर में 156 रनों का लक्ष्य मिला। हालाँकि न्यूजीलैंड की टीम सिर्फ 4.4 ओवर ही खेल पाई और 14/1 का स्कोर बनाया।
गौरतलब है कि पहले वनडे में न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को आठ विकेट से हराया था और सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली थी। यह सीरीज आईसीसी महिला चैम्पियनशिप का हिस्सा है। इससे पहले टी20 सीरीज में न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 3-0 से हराया था।
बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था। हालाँकि उनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही और 64 के स्कोर तक उनके चार विकेट गिर चुके थे। 90 के स्कोर पर कप्तान निगार सुल्ताना (19) के आउट होने से टीम को पांचवां झटका लगा। इसके बाद ऋतू मोनी (32) ने फाहिमा खातून (25) के साथ छठे विकेट के लिए 49 रन जोड़े और टीम को 150 के करीब पहुंचाया। न्यूजीलैंड की तरफ से फ्रैन जोनास ने दो और हेली जेन्सेन, जेस केर और हन्नाह रोव ने एक-एक विकेट लिया।
लक्ष्य के जवाब में चौथे ओवर में न्यूजीलैंड को पहला झटका लगा और 11 के स्कोर पर सोफी डिवाइन (1) रन आउट हो गईं। हालाँकि इसके बाद मैच ज्यादा देर नहीं चला और बारिश के कारण रद्द हो गया। सूज़ी बेट्स 9 और एमेलिया केर 2 रन बनाकर नाबाद थीं।
दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे 17 दिसंबर को हैमिल्टन में खेला जाएगा। न्यूजीलैंड की टीम 2-0 से सीरीज जीत के इरादे से उतरेगी, वहीं बांग्लादेश की टीम किसी चमत्कार की उम्मीद में होगी और बड़ा उलटफेर करना चाहेगी। बांग्लादेश ने अभी तक महिला वनडे में न्यूजीलैंड को नहीं हराया है।