ऑस्ट्रेलिया (Australia) में आयोजित T20 World Cup 2022 का सुपर 12 का दौर खत्म हो चुका है। भारत, इंग्लैंड, न्यूज़ीलैंड और पाकिस्तान ने अंतिम चार में जगह बनाई है लेकिन अगले टी20 विश्व कप के लिए भी 12 टीमों का चयन हो गया है। टी20 विश्व कप 2024 का आयोजन वेस्टइंडीज और यूएसए में होना तय है, जिसके लिए 12 टीमों ने अपनी जगह पक्की कर ली है। वेस्टइंडीज और यूएसए मेजबान होने के कारण टूर्नामेंट का हिस्सा होंगे। जबकि इस वर्ल्ड कप में टॉप 8 टीमों में भारत, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, न्यूज़ीलैंड, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका और नीदरलैंड्स शामिल हुई हैं। अफगानिस्तान और बांग्लादेश ने आईसीसी रैंकिंग के तहत अपनी जगह पक्की की है।
नीदरलैंड्स ने दक्षिण अफ्रीका को हारकर टॉप 8 में बनाई जगह
टी20 विश्व कप 2022 के पहले राउंड में नीदरलैंड्स ने दो मुकाबले जीते थे और सुपर 12 के ग्रुप 1 में अपनी जगह बनाई। लेकिन इस ग्रुप में भी उन्होंने जिम्बाब्वे और दक्षिण अफ्रीका को मात दी और 4 अंकों के साथ ग्रुप में चौथे नंबर पर रहे। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आज हुए पहले मुकाबले में नीदरलैंड्स ने इतिहास रचा पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड्स की टीम ने 159 रनों का लक्ष्य दिया, जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 145 रन बना सकी और 13 रनों से यह मुकाबला गंवा दिया। इस बड़े उलटफेर से दक्षिण अफ्रीका का सफ़र थम गया।
आपको बता दें कि टी20 विश्व कप 2024 का आयोजन वेस्टइंडीज और यूनाइटेड स्टेट्स में होगा। हालांकि यह आधिकारिक तौर पर तय नहीं है कि मुकाबलों का फॉर्मेट क्या होगा। क्योंकि पिछले दो विश्व कप से पहले राउंड के बाद सुपर 12 के फॉर्मेट में टूर्नामेंट का आयोजन हुआ। लेकिन आईसीसी चाहेगा कि ज्यादा से ज्यादा टीमें इस छोटे फॉर्मेट में हिस्सा लें और वर्ल्ड कप जैसे बड़े इवेंट में अपने आप को साबित करें।