IPL 2024 के मिनी ऑक्शन में वेस्टइंडीज के 16 खिलाड़ी मचाएंगे धूम, 4 दिग्गजों की बोली लगेगी करोड़ों में

West Indies v England - 1st T20I
वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों पर ऑक्शन में जमकर बरसेगा पैसा

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 को लेकर अभी से सभी टीमों ने तैयारियां शुरू कर दी है। आईपीएल के अगले सीजन के लिए इसी महीने 19 दिसंबर को मिनी ऑक्शन का आयोजन होना है। आईपीएल का यह ऑक्शन दुबई के कोका कोला एरिना में है। इस ऑक्शन में 333 खिलाड़ियों पर बोली लगाई जाएगी। जिसमें भारत से 214 और 119 खिलाड़ी विदेश से होंगे। हालांकि इस ऑक्शन में सबकी नजर वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों पर होगी।

Ad

टी20 फॉर्मेट की स्पेशलिस्ट माने जाने वाले वेस्टइंडीज के 16 खिलाड़ियों पर सभी टीमें बोली लगाएंगी। इस बार लिस्ट में वेस्टइंडीज के दिग्गज आलराउंडर जेसन होल्डर से लेकर वेस्टइंडीज टी20 टीम के कप्तान रोवमेन पॉवेल तक का नाम शामिल है। वेस्टइंडीज के लिए जेसन होल्डर और शेरफेन रदरफोर्ड की बेस प्राइस सबसे अधिक 1.5 करोड़ रुपये है। जबकि रॉवमेन पावेल और अल्जारी जोसेफ की बोली की शुरुआत 1 करोड़ से शुरू होगी।

आईपीएल के इतिहास उठाकर देखें तो वेस्टइंडीज के क्रिकेटर पर हमेशा से जमकर पैसा बरसता है। इतना ही नहीं इस देश के खिलाड़ी फैंस का भी जबरदस्त तरीके से मनोरंजन करते हैं और आईपीएल में धमाकेदार प्रदर्शन करते है। बात क्रिस गेल की करें, आंद्रे रसेल की या सुनील नरेन की। वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों का हमेशा से इस लीग में बोलबला रहा है। ऐसे में इस बार भी फैंस को यही उम्मीद है कि कैरेबियाई खिलाड़ियों पर सभी टीमें जमकर पैसे खर्च करेंगी और उन्हें अपने खेमे में शामिल करेंगी।

IPL 2024 मिनी ऑक्शन में शामिल वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों की लिस्ट

जेसन होल्डर (1.5 करोड़ रुपये), शेरफेन रदरफोर्ड (₹1.5 करोड़ रुपये), रोवमैन पॉवेल (₹1 करोड़ रुपये), अल्जारी जोसेफ (₹1 करोड़ रुपये), फैबियन एलन (₹75 लाख रुपये), कीमो पॉल (₹75 लाख रुपये), शाई होप (₹75 लाख रुपये), अकील होसेन (₹50 लाख रुपये), एलिक अथानाज़े (₹50 लाख रुपये),ब्रैंडन किंग (50 लाख रुपये रुपये) , मैथ्यू फोर्ड (₹50 लाख रुपये), ओडियन स्मिथ (₹50 लाख रुपये), जॉनसन चार्ल्स (₹50 लाख रुपये), ओबेड मैककॉय (₹50 लाख रुपये), ओशेन थॉमस (₹50 लाख रुपये), शमार जोसेफ (₹20 लाख रुपये - अनकैप्ड)

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications