भारतीय टीम (Team India) के खिलाड़ियों ने एमएस धोनी (MS Dhoni) की अगुवाई में 15 साल पहले टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2007) के पहले संस्करण में इतिहास रचते हुए ख़िताब अपने नाम किया था। जोहान्सबर्ग के मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने 5 रनों से जीत अर्जित की थी। इस ऐतिहासिक जीत को अब सिनेमा के जरिये दर्शकों के सामने पेश किया जाएगा। प्रसिद्ध फिल्म क्रिटिक्स तरण आदर्श के अनुसार टी20 वर्ल्ड कप 2007 की जीत पर अब वेब सीरीज बनने जा रही है, जिसमें 15 भारतीय खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।
तरण आदर्श ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी और लिखा, '2007 टी20 विश्व कप पर अब वेब सीरीज बनेगी। यह वेब सीरीज कई भाषाओं में रिलीज़ की जायेगी, जिसमें 15 भारतीय खिलाड़ी भी हिस्सा लेंगे और 2023 में इस वेब सीरीज को पर्दे पर उतारा जायेगा। साथ ही वेब सीरीज का दो तिहाई हिस्सा शूट कर लिया गया है।'
उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में बताया, 'यूके स्थित प्रोडूसर गौरव बहिर्वानी, डायरेक्टर आनंद कुमार और राइटर सौरभ पांडे की देखरेख में इस ऐतिहासिक जीत के अनसुने किस्से दर्शाए जायेंगे।
आपको बता दें कि बॉलीवुड और क्रिकेट का रिश्ता बेहद ही पुराना रहा है। हाल ही में कई खिलाड़ियों के जीवन पर फ़िल्में बनी है, जिनमें मिताली राज पर शाबाश मिथु, मोहम्मद अजहरुद्दीन पर अजहर, सचिन तेंदुलकर पर सचिन - ए बिलियन ड्रीम्स व एमएस धोनी पर एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी शामिल है। इन फिल्मों को बायोपिक के तौर पर जाना गया है जबकि 1983 वर्ल्ड कप पर बनी फिल्म 83 को भी बड़ी कामयाबी मिली थी। यह फिल्म भारत के पहले विश्व कप की जीत पर आधारित थी और वैसा ही अब टी20 विश्व कप 2007 की जीत पर होगा। जब साल 2023 में एक वेब सीरीज के रूप में क्रिकेट प्रेमी उन पलों को फिर से जी पाएंगे।