अमेरिका में जय शाह और राहुल द्रविड़ के बीच हुई मीटिंग, 2 बड़े टूर्नामेंट पर हुई बातचीत

England v India - Fifth LV= Insurance Test Match: Day Five
England v India - Fifth LV= Insurance Test Match: Day Five

बीसीसीआई (BCCI) सचिव जय शाह (Jay Shah) और टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के बीच हाल ही में मियामी में एक मीटिंग यानी बैठक हुई थी। इस बैठक को शुरुआत में तो एक नियमित बातचीत ही कहा जा सकता है, लेकिन ऐसा लगता नहीं है। यह बैठक 12 और 13 अगस्त को फ्लोरिडा के लॉडरहिल में वेस्टइंडीज के खिलाफ दो ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की शुरुआत से पहले हुई थी।

जब जय शाह और राहुल द्रविड़ के बीच अचानक हुई मीटिंग

क्रिकबज के मुताबिक यह बैठक कथित तौर पर लगभग दो घंटे तक चली और उस होटल में आयोजित की गई, जहां बीसीसीआई सचिव ठहरे हुए थे। जब भारतीय टीम को मियामी के मैरियट में ठहराया गया था, तब द्रविड़ ने गाड़ी चलाकर बीसीसीआई प्रमुख्य से मिलने का प्रयास किया था। यह मुलाकात ऐसे समय में हुई है, जब जय शाह निजी यात्रा के लिए अमेरिका गए हुए थे, और उन्हें 13 अगस्त को पांचवें और अंतिम टी20 मैच के दौरान टेलीविजन कैमरों में कैद भी किया गया था।

यह एक नियमित घटना प्रतीत हो सकती है, लेकिन इस बैठक के महत्व को कम करके नहीं आंका जाना चाहिए। यह भारतीय टीम के लिए एशिया कप और विश्व कप नामक दो महत्वपूर्ण सीरीज से पहले हुई है। हालांकि, इसके बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है कि इस बैठक में इन्हीं दो बड़े टूर्नामेंट्स के लिए कोई योजना बनाई गई होगी।

यह सवाल भी बना हुआ है कि क्या कोचिंग स्टाफ में कोई बढ़ोतरी होगी। फिलहाल, एशिया कप के लिए तैयारी शिविर में शामिल होने वाले किसी भी नए स्टाफ के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। एशिया कप के लिए यह तैयारी शिविर 24 अगस्त से बेंगलुरु के अलूर में शुरू होने वाला है।

अब भारतीय टीम का एक दल आयरलैंड में हैं, जहां तीन टी20 मैच खेलें जाएंगे और उस टीम की अगुवाई जसप्रीत बुमराह करेंगे, जो करीब 11 महीनों के बाद एक्शन में नजर आने वाले हैं। इधर, टीम इंडिया का पूरा ध्यान एशिया कप पर है। एशिया कप की टीम कब फाइनल होगी, इसकी फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। हालांकि, ऐसा कहा जा रहा है कि आयरलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले पहले टी20 मैच के बाद एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया जा सकता है।

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment