सूर्यकुमार यादव को क्‍यों नहीं चुना गया? पूर्व क्रिकेटर ने भारतीय चयन समिति पर दागा तगड़ा सवाल

England v India - 3rd Vitality IT20
आकाश चोपड़ा ने सूर्यकुमार यादव के नहीं चुने जाने पर अहम सवाल किया है

बीसीसीआई (BCCI) ने वेस्‍टइंडीज दौरे पर टेस्‍ट और वनडे सीरीज के लिए हाल ही में भारतीय टीम (India Cricket Team) की घोषणा की। टीम की घोषणा के बाद कुछ खिलाड़‍ियों के चयन नहीं होने पर विवाद छिड़ा हुआ है। सरफराज खान (Sarfaraz Khan) और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) भी इसी बहस का विषय बने हुए हैं, जिन्‍हें टेस्‍ट टीम से नजरअंदाज किया गया है।

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने सूर्यकुमार यादव को लेकर चयन समिति पर तगड़ा सवाल दागा है। चोपड़ा ने अपने आधिकार‍िक ट्विटर अकाउंट पर प्रक्रिया पूछी है। चोपड़ा ने पूछा कि सूर्यकुमार यादव के लिए किस प्रक्रिया का पालन हो रहा है। पता हो कि सूर्यकुमार यादव को बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी के दौरान नागपुर टेस्‍ट में डेब्‍यू का मौका दिया गया था। इसके बाद उन्‍हें एक भी मैच में नहीं आजमाया गया।

वेस्‍टइंडीज दौरे पर भारतीय मिडिल ऑर्डर के कई प्रमुख खिलाड़ी नहीं खेल रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद भी सूर्यकुमार यादव को नहीं चुना गया। आकाश चोपड़ा ने ट्वीट किया, 'सूर्यकुमार यादव को टेस्‍ट में अचानक चुने जाने का कारण क्‍या था कि उन्‍हें चुना गया और फिर बाहर कर दिया गया। लंबे प्रारूप में उनके चयन पर विचार होगा या नहीं? वनडे टीम में अर्शदीप नहीं हैं? क्‍यों वो फिट नहीं हैं?'

आकाश चोपड़ा ने अर्शदीप सिंह का चयन नहीं होने पर भी सवाल किया है। अर्शदीप सिंह के रूप में भारत को बाएं हाथ के तेज गेंदबाज का विकल्‍प मिला है, जिसे विकसित करने का यह सही समय माना जा रहा है। मगर बीसीसीआई ने इस युवा तेज गेंदबाज को टीम में जगह नहीं दी। अर्शदीप सिंह इस समय काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं।

बहरहाल, चोपड़ा ने एक और ट्वीट करके सरफराज खान की गैरमौजूदगी पर सवाल दागा है। चोपड़ा ने कहा कि उन्‍हें उम्‍मीद है कि सरफराज खान केवल फर्स्‍ट क्‍लास क्रिकेट का बड़ा नाम बनकर सीमित नहीं रह जाएं।

चोपड़ा ने ध्‍यान दिलाया, 'क्‍या सरफराज को इस तरह याद रखा जाएगा, जिसने फर्स्‍ट क्‍लास क्रिकेट में रनों का पहाड़ लगाया और भारत के लिए कभी खेलने का मौका नहीं मिला? मुझे वाकई उम्‍मीद है कि ऐसा नहीं होगा। मुझे उम्‍मीद है कि सरफराज को बताया जाएगा कि उन्‍हें भारतीय टीम में चुने जाने के लिए और क्‍या करने की जरुरत है।'

Quick Links

App download animated image Get the free App now