आदित्‍य ठाकरे ने वानखेड़े स्‍टेडियम का दौरा किया, आईपीएल तैयारियों का जायजा लिया

आदित्‍य ठाकरे ने वानखेड़े स्‍टेडियम का दौरा करके आईपीएल की तैयारियों का जायजा लिया (फोटो साभार-ट्विटर)
आदित्‍य ठाकरे ने वानखेड़े स्‍टेडियम का दौरा करके आईपीएल की तैयारियों का जायजा लिया (फोटो साभार-ट्विटर)

महाराष्‍ट्र के पर्यटन मंत्री आदित्‍य ठाकरे (Aaditya Thackeray) ने शनिवार को आइकॉनिक वानखेड़े स्‍टेडियम का दौरा किया और अगले महीने शुरू होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) की तैयारियों की समीक्षा की।

आईपीएल के मुकाबलों का आयोजन महाराष्‍ट्र के दो शहरों मुंबई और पुणे के चार स्‍थानों पर 26 मार्च से किया जाएगा।

मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन एपेक्‍स काउंसिल सदस्‍य ने पीटीआई से कहा, 'आज माननीय मंत्री आदित्य ठाकरे जी ने आगामी आईपीएल 2022 की व्यवस्था के लिए वानखेड़े स्टेडियम और मुंबई क्रिकेट संघ/बीसीसीआई कार्यालय का दौरा किया।'

बीसीसीआई सीईओ और आईपीएल सीईओ हेमांग अमीन, मुंबई टी20 लीग के चेयरमैन मिलिंद नार्वेकर और एमसीए शीर्ष परिषद के सदस्य अजिंक्य नाईक और नदीम मेमन आदित्य के साथ चर्चा के लिए मौजूद थे जो महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे हैं। सदस्य ने कहा, 'यह महाराष्ट्र के लिए बड़ी खेल प्रतियोगिता होगी।'

आईपीएल का कौन सा ग्रुप सबसे मुश्किल होगा?

पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने आईपीएल के आगामी सीजन के लिए टीमों को दो ग्रुप में बांटने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि कौन सा ग्रुप सबसे मुश्किल है। आकाश चोपड़ा के मुताबिक ग्रुप ए डेथ ग्रुप है, जिसमें मुंबई, कोलकाता, राजस्थान, दिल्ली और लखनऊ जैसी टीमें हैं।

गौरतलब है कि आईपीएल 2022 के आगामी सीजन के लिए सभी 10 टीमों के ग्रुप का ऐलान कर दिया गया है। बीसीसीआई ने शुक्रवार को घोषणा की कि आईपीएल की 10 टीमें 14 लीग मैच खेलेंगी (7 घरेलू और 7 बाहर)। प्रत्येक टीम पांच टीमों से दो बार और शेष चार टीमों के खिलाफ केवल एक ही बार खेलती हुई नजर आएगी। सभी 10 टीमों को दो ग्रुप में वर्गीकृत किया गया है। टीमों को दो ग्रुप में उनके आईपीएल ट्रॉफी जीतने और फाइनल खेलने के आधार पर बांटा गया है।

अपने यू-ट्यूब चैनल पर शेयर किए गए वीडियो में आकाश चोपड़ा ने ग्रुप ए को सबसे मुश्किल बताया। उन्होंने कहा, 'अगर आपको कमजोर टीमों के खिलाफ दो बार खेलने का मौका मिले तो फिर आगे की राह आसान हो जाती है। जो दो ग्रुप बनाए गए हैं मेरे हिसाब से ग्रुप ए उसमें सबसे मुश्किल है। जरा सोचिए - मुंबई इंडियंस, लखनऊ सुपर जायंट्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स जैसी टीमें इस ग्रुप में हैं। ये सभी काफी बेहतरीन टीमें हैं और सभी एक दूसरे के खिलाफ दो-दो बार खेलेंगी।'

Quick Links

App download animated image Get the free App now