भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज (IND vs WI) की शुरुआत हो चुकी है। तीनों वनडे मैच अहमदाबाद में खेले जाएंगे। वनडे सीरीज का अंतिम मैच 11 फरवरी को होना है। इसके ठीक बाद 12 और 13 फरवरी को आईपीएल ऑक्शन है। मेगा ऑक्शन होने की वजह से 200 से ज्यादा खिलाड़ी बिकेंगे। भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज आकाश चोपड़ा का मानना है कि वनडे सीरीज नीलामी से पहले होने की वजह से वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों के पास अच्छा मौका है।
उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो शेयर कर बताया,
अगर आप वेस्टइंडीज के दृष्टिकोण से सोचते हैं, तो आप नीलामी से एक सप्ताह पहले तीन वनडे मैच खेल रहे हैं। मैं एक अलग प्रारूप जानता हूं लेकिन यह एक बहुत बड़ा अवसर है।
आकाश चोपड़ा का मानना है कि शाई होप और निकोलस पूरन वनडे सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो उन्हें नीलामी में बड़ी रकम मिल सकती है। उन्होंने समझाते हुए कहा,
शाई होप को अभी तक आईपीएल का कॉन्ट्रैक्ट नहीं मिलता है, लेकिन यहां अगर वह पहले की तरह तीन मैचों में दो शतक बनाते हैं, तो उनका नाम भी सुर्खियों में आएगा। निकोलस पूरन के लिए पिछला साल बहुत साधारण था, अगर वह अच्छा खेलते हैं उनका नाम भी आएगा। वह भी पूरी मेहनत से खेलेंगे।
रोमारियो शेफर्ड पर नजरें होंगी
आकाश चोपड़ा का मानना है कि रोमारियो शेफर्ड और अकील होसेन, हेडन वॉल्श और फैबियन एलन की स्पिन गेंदबाजी तिकड़ी भी नीलामी में अपनी छाप छोड़ सकती है। उन्होंने कहा
रोमारियो शेफर्ड एक ऐसा खिलाड़ी है जिस पर आपको ध्यान देना चाहिए। उनके बारे में काफी चर्चा हो रही है। अकील होसेन, अगर वह खेलते हैं तो वो भी हो सकते हैं। हेडन वॉल्श जूनियर और फैबियन एलन भी हैं। उनके पास तीन स्पिन-गेंदबाजी विकल्प हैं।
चोपड़ा के अनुसार वेस्टइंडीज को भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में अच्छा करना है तो टीम के कप्तान किरोन पोलार्ड का रोल अहम होगा।