आकाश चोपड़ा ने पांच भारतीय खिलाड़ियों को चुना, जिनके प्रदर्शन पर श्रीलंका के खिलाफ आगामी सीमित ओवर सीरीज में नजर रहेगी। चोपड़ा ने यह नाम अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो के जरिये बताए।
खिलाड़ियों का नाम लेते हुए आकाश चोपड़ा ने प्रकाश डाला कि उन्होंने स्थापित खिलाड़ियों शिखर धवन, भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल के नाम नहीं लिए। इसका कारण चोपड़ा ने बताया कि अनुभवी खिलाड़ियों की शैली से लोग अच्छी तरह वाकिफ हैं।
आकाश चोपड़ा ने सबसे पहले रहस्यमयी स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को चुना। उन्होंने कहा, 'मेरे लिस्ट में पहला नाम उसका है, जिसने कभी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है। उनका नाम है वरुण चक्रवर्ती। अगर हम भारतीय गेंदबाजी विभाग को देखें तो वहां रहस्यमयी स्पिनर नहीं है। एक बार आपके पास रहस्यमयी स्पिनर आ जाए, तो आपको गेंदबाजी पूरी लगती है।'
पूर्व भारतीय ओपनर की लिस्ट में दूसरा नाम पृथ्वी शॉ का है, जिन्होंने हाल ही में कुछ बेहतरीन प्रदर्शन किए हैं। चोपड़ा ने कहा, 'दूसरे खिलाड़ी, जिसके बारे में मैं सोच रहा हूं, वो हैं पृथ्वी शॉ। जिस तरह के फॉर्म में वो हैं, 2021 साल उनका हैं। वह जब बल्लेबाजी कर रहे हो तो किसी को भी पीछे छोड़ सकते हैं। आप दूसरे छोर पर किसी भी बल्लेबाज को खड़े कर दो। अगर पृथ्वी चमका तो शानदार है।'
सूर्यकुमार यादव आकाश चोपड़ा की अगली पसंद हैं। सम्मानित कमेंटेटर ने कहा कि मुंबई के बल्लेबाज में कहीं भी बल्लेबाजी करने की शानदार क्षमता है। चोपड़ा ने कहा, 'नंबर-3 पर मैं सूर्यकुमार यादव को रखूंगा। वह शानदार रहे हैं और इसमें कोई शक नहीं है। टॉप ऑर्डर से लेकर निचलेक्रम तक बल्लेबाजी करने की उनकी क्षमता उन्हें सबसे जुदा बनाती है। उनका ऑलराउंड गेम है।'
यादव ने शुरूआत में केकेआर के लिए फिनिशर की भूमिका निभाई थी। हालांकि, पिछले कुछ सालों में उन्होंने खुद को नंबर-3 या 4 पर स्थापित किया है और मुंबई इंडियंस को कई मैच भी जिताए हैं।
इन दो खिलाड़ियों पर लगाया दांव
आकाश चोपड़ा ने प्रकाश डाला कि दीपक चाहर को अपने आप को साबित करना होगा क्योंकि उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज में खेलने का मौका नहीं मिला था। चोपड़ा ने कहा, 'नंबर-4 पर मैं दीपक चाहर को रखूंगा। आमतौर पर वह हमेशा टी20 में खेलते दिखते हैं, लेकिन अगर हम आखिरी सीरीज देखें तो वह टीम में थे, लेकिन मौका नहीं मिला। वो वही खिलाड़ी है, जिसके नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने वनडे क्रिकेट में भी अच्छा प्रदर्शन किया है।'
43 साल के चोपड़ा ने पांचवें खिलाड़ी के लिए इशान किशन या संजू सैमसन को दावेदारी में रखा है, जिसे टी20 विश्व कप में भारतीय टीम में जगह मिल सकती है।
चोपड़ा ने कहा, 'इशान किशन और संजू सैमसन में टॉस होगा। जब आप भारतीय टीम की तरफ देखते हैं तो केएल राहुल और ऋषभ पंत विकेटकीपर विकल्प हैं, लेकिन आपको अतिरिक्त बल्लेबाज की जरूर हो सकती है।'
श्रीलंका के खिलाफ सीमित ओवर सीरीज युवाओं के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने का सुनहरा मौका हो सकता है। निरंतर बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को आगामी टी20 विश्व कप में भारतीय टीम में जगह भी मिल सकती है।