बांग्लादेश क्रिकेट टीम (Bangladesh Cricket Team) में वर्ल्ड कप से ठीक पहले एक बड़ा विवाद पैदा हो गया है। यह विवाद बांग्लादेश के दो अनुभवी खिलाड़ियों के बीच में हुआ है। इनमें एक नाम तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) है, जो कुछ महीने पहले तक बांग्लादेश वनडे क्रिकेट टीम के कप्तान थे, और दूसरा नाम शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) है, जिनकी कप्तानी में बांग्लादेश की टीम वर्ल्ड कप 2023 खेलने के लिए भारत पहुंच चुकी है।
इस मामले पर अब भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने चुटकी ली है। आकाश ने अपने यूट्यूब चैनल पर बांग्लादेश क्रिकेट में शुरू हुए इस विवाद की चर्चा करते हुए कहा कि, कोई भी टीम इस तरह से अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत नहीं करना चाहती। तमीम-शाकिब विवाद में आकाश चोपड़ा ने कहा,
"तमीम इकबाल, शाकिब अल हसन और बांग्लादेश क्रिकेट की एक अलग कहानी चल रही है। बांग्लादेश क्रिकेट अपने आप में एक अलग कहानी है। इनकी कहानी एक धारावाहिक जैसी है। एक खिलाड़ी कहता है, मैं नहीं खेलूंगा, फिर वो प्रधानमंत्री से मिलता है और कहता है कि ठीक है मैं देश के लिए खेलूंगा। लेकिन फिर दोबारा वो कहता है कि मैं नहीं खेलूंगा। कप्तान बीच में आते हैं, और कहते हैं कि उन्हें नीचे बल्लेबाजी करनी चाहिए। खिलाड़ी कहता है कि मैं नहीं करूंगा। मतलब, क्या हो रहा है ये सब? ये दो वरिष्ठ खिलाड़ी हैं। पहले मैंने सुना था कि ये दोनों अच्छे दोस्त थे, लेकिन अब ऐसा बिल्कुल नहीं लगता।"
मौजूदा कमेंटेटर आगे कहा कि,
"अब दोस्त, दोस्त ना रहा वाला गाना याद आ रहा है। तमीम इकबाल को टाटा बाय-बाय कह दिया गया है। वह इस टीम का हिस्सा नहीं है। शाकिब ने उन्हें स्वार्थी इंसान कहा है। उनके आपस का बवाल एक कहानी बन गई है। आप इस तरह से वर्ल्ड कप की शुरुआत नहीं करना चाहते हैं, लेकिन बांग्लादेश है, इनकी अलग कहानी होती है।"
भारत के पूर्व बल्लेबाज ने आगे कहा कि,
"हालांकि, शाकिब अल हसन ने भी कह दिया है कि वह 2025 के बाद से टी20, वनडे और टेस्ट किसी भी फॉर्मेट में नहीं खेलेंगे। सभी को अलविदा कह देंगे। अब देखना होगा कि आगे क्या होता है।"