भारतीय टीम (India Cricket team) के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने ध्यान दिलाया कि दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket team) के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) क्रीज पर सहज नजर नहीं आए। गायकवाड़ ने 15 गेंदों में 23 रन बनाए और इशान किशन (Ishan Kishan) के साथ पहले विकेट के लिए 57 रन की साझेदारी की। सीएसके (Chennai Super Kings) के ओपनर ने अपनी पारी के दौरान तीन छक्के जमाए, लेकिन एक भी बेहतरीन टाइमिंग वाला नहीं लगा।
चोपड़ा ने भारतीय पारी पर प्रकाश डालने वाला वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया। जहां उन्होंने किशन की पारी की तारीफ की, वहीं गायकवाड़ की बल्लेबाजी के बारे में बात करते हुए कहा, 'रुतुराज गायकवाड़ बहुत बैचेन नजर आए। ऐसा लगा कि वो हर गेंद पर चौका-छक्का मारने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने तीन छक्के लगाए, लेकिन एक बल्ले के ऊपरी किनारे से लगकर गया और एक 57 मीटर की दूरी का छक्का था। वो कभी नियंत्रित नजर नहीं आए।'
पूर्व भारतीय ओपनर ने बताया कि कैसे श्रेयस अय्यर ने दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों पर हमला किया क्योंकि उन पर शॉर्ट पिच गेंदों से प्रहार नहीं किया गया। चोपड़ा ने कहा, 'श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी करने आए तो उनके सामने स्पिन आक्रमण लगाया गया। अय्यर ने स्पिनर्स की धज्जियां उड़ा दी। अगर आप उनके सामने तेज गेंदबाज नहीं लगाते, जो बाउंसर डाले तो कोई फायदा नहीं क्योंकि वो इस मैदान को अच्छी तरह जानते हैं। वो लंबे समय तक दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान रहे हैं और उन्होंने मैदान में सामने की तरफ छक्के लगाए।'
चोपड़ा ने साथ ही कहा कि अय्यर तब आउट हुए जब रन गति को बढ़ाने की जरूरत थी। उन्होंने कहा, 'एक समय था, जब दो ओवर अच्छे डाले गए। पहला रबाडा और दूसरा नॉर्ट्जे ने डाला। यह इशान किशन के आउट होने के बाद डाले गए थे। तब लगा कि श्रेयस अय्यर को रन गति बढ़ाने की जरूरत है और वो तब आउट हो गए।'
किशन पारी के 13वें ओवर की आखिरी गेंद पर आउट हुए तब भारत का स्कोर 137/2 था। फिर अगले तीन ओवर में केवल 19 रन बने। अय्यर को 17वें ओवर की पहली गेंद पर प्रीटोरियस ने अपना शिकार बनाया। यहां से हार्दिक पांड्या (31*) और ऋषभ पंत (29) ने टीम को 200 रन के पार पहुंचाया।