आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) के लिए भारतीय टीम (Indian Cricket Team) का चयन हो गया है। भारत की इस टीम में कई खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनका यह शायद आखिरी वर्ल्ड कप हो सकता है। भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) से इसके बारे में एक सवाल पूछा गया तो उन्होंने बताया कि शायद विराट कोहली (Virat Kohli) का भी यह आखिरी वर्ल्ड कप हो सकता है।
विराट कोहली का क्या यह आखिरी वर्ल्ड कप होगा?
दरअसल, आकाश चोपड़ा अपने यूट्यूब चैनल पर वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय भारतीय टीम पर चर्चा कर रहे थे। इसी बीच उनके एक दर्शक ने उनसे सवाल पूछा कि आपको क्या लगता है कि इस भारतीय टीम में से कौन-कौन से ऐसे खिलाड़ी होंगे, जो 2027 में होने वाला अगला वर्ल्ड कप खेलेंगे, और क्या यह विराट कोहली का आखिरी वर्ल्ड कप होगा?
इस सवाल के जवाब में आकाश चोपड़ा ने कहा कि,
"मुझे लगता है कि शुभमन गिल, इशान किशन, श्रेयस अय्यर, मोहम्मद सिराज और शायद जसप्रीत बुमराह। बस, इमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं लगता कि इससे ज्यादा खिलाड़ी शायद अगले वर्ल्ड कप में रह पाएंगे।"
भारत के इस पूर्व ओपनर बल्लेबाज ने विराट कोहली के भविष्य के बारे में बात करते हुए अपनी वीडियो में आगे कहा कि,
"ऐसा हो सकता है कि ये विराट कोहली का आखिरी वर्ल्ड कप हो, हालांकि, आप उनके लिए कभी भी ना नहीं कह सकते हैं। जिस तरह की उनकी फिटनेस है, वह 2027 का वर्ल्ड कप खेल सकते हैं, लेकिन अगर नहीं खेलेंगे तो भी मुझे हैरानी नहीं होगी, क्योंकि वो वर्ल्ड कप अभी बहुत दूर है, तो शायद यह विराट कोहली का आखिरी वर्ल्ड कप हो सकता है।"
विराट कोहली की उम्र आज के दिन तक 34 साल और 304 दिन है। लिहाजा, 2027 में होने वाले वर्ल्ड कप में विराट की उम्र लगभग 38 से 39 साल के बीच में होगी। ऐसे में विराट की फिटनेस देखकर तो ऐसा लगता है कि वह अगला वर्ल्ड कप भी खेल लेंगे, लेकिन चूंकि इस बीच तीनों फॉर्मेट और आईपीएल में भी बहुत सारी क्रिकेट खेली जानी है, ऐसे में हो सकता है कि वह वनडे फॉर्मेट से संन्यास भी ले सकते हैं।