आप इस तरह से पाकिस्तान को नहीं हरा सकते हैं...पूर्व क्रिकेटर ने भारतीय टीम के अंदर बताई बड़ी कमी

Sri Lanka Asia Cup Cricket
भारत-पाकिस्तान मुकाबले को लेकर आई प्रतिक्रिया

पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप (Asia Cup) में होने वाले मुकाबले को लेकर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने टीम इंडिया को एक अहम सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि अगर आपको पाकिस्तान टीम को हराना है तो फिर अपनी गेंदबाजी मजबूत करनी होगी। आकाश चोपड़ा के मुताबिक 8वें नंबर तक बैटिंग खींचकर आप पाकिस्तान को नहीं हरा सकते हैं।

10 सितंबर को एक बार फिर से भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाएगा। हालांकि इस मैच में बारिश के पूरे आसार हैं और इसी वजह से सिर्फ इस मैच के लिए एक रिजर्व डे रखा गया है। अगर बारिश की वजह से 10 सितंबर को मैच नहीं हो पाता है तो फिर 11 सितंबर को ये मुकाबला खेला जा सकेगा।

पाकिस्तान के खिलाफ तीन बेहतरीन तेज गेंदबाज चाहिए - आकाश चोपड़ा

वहीं आकाश चोपड़ा का मानना है कि इस मैच में शार्दुल ठाकुर को ड्रॉप करके मोहम्मद शमी को लेना चाहिए। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,

मुझे लगता है कि आप गेंदबाजी में निश्चित तौर पर बदलाव कर सकते हैं। आप शार्दुल ठाकुर की बजाय मोहम्मद शमी को खिला सकते हैं। मैं इस टीम की भारत-पाकिस्तान मैच के साथ तुलना कर रहा हूं। आपके पास कम से कम तीन बेहतरीन तेज गेंदबाज होने चाहिए। आपको लगातार विकेट चटकाने होंगे क्योंकि आठवें नंबर तक बल्लेबाजी रखकर आप पाकिस्तान को नहीं हरा सकते हैं। अगर आपको पाकिस्तान को हराना है तो फिर अच्छे तेज गेंदबाज चाहिए होंगे ताकि आप लगातार उनको दबाव में रख सकें।

आपको बता दें कि भारत के पास जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज जैसे गेंदबाज मौजूद हैं। हालांकि पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में बैटिंग को मजबूत करने के लिए शमी की बजाय शार्दुल ठाकुर को खिलाया गया था लेकिन वो ज्यादा रन नहीं बना पाए थे और सस्ते में आउट हो गए थे।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now