वनडे विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023) में भारत–पाकिस्तान (IND vs PAK) मुकाबले से कुछ महीने पहले ही दिमागी खेल शुरू हो चुका है। दोनों देशों के क्रिकेट महारथियों ने अभी से ही इस मैच पर अपनी टीका टिप्पणी देनी शुरू कर दी है और इस बड़े मुकाबले का बिगुल फूंक दिया है। इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी अकीब जावेद (Aaqib Javed) ने इस मुकाबले को लेकर बड़ा दावा किया है और कहा है कि भारत को हराने के लिए पाकिस्तान के पास हर तरह के हथियार मौजूद हैं।
बता दें कि क्रिकेट के सबसे बड़े आयोजन में चिर प्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। पहले ये मुकाबला रविवार, 15 अक्टूबर को इसी मैदान पर खेला जाना था, मगर उस वक्त नवरात्रि और काली पूजा को मद्देनज़र रखते हुए इसमें परिवर्तन किया गया।
पाकिस्तान की टीम भारत के मुकाबले ज्यादा संतुलित
क्रिक्विक के एक पत्रकार से बात करते हुए जावेद ने इस बात पर रोशनी डाली कि पाकिस्तान की टीम भारत के मुकाबले कितनी संतुलित दिखती है। उन्होंने ये भी दावा किया कि कुछ प्रमुख भारतीय खिलाड़ी सबसे उच्च स्तर पर प्रदर्शन करने के लिए पर्याप्त तरीके से तैयार नहीं हैं और उनके पास अपने शीर्ष पर वापस आने के लिए फाॅर्म भी नहीं है। जावेद ने कहा,
मुझे लगता है कि पाकिस्तान टीम संतुलित है और खिलाड़ियों की आयु ग्राफ़ बहुत अच्छी है, भारत उस चरण पर है जहाँ उनके पास बड़े नाम हैं लेकिन उनकी फिटनेस और फॉर्म उपयुक्त स्तर पर नहीं है। वे संघर्ष करेंगे और संभावना है कि वे संयोजन बनाने के लिए नए खिलाड़ियों को खोजने के लिए मजबूर हो सकते हैं। मुझे लगता है कि पाकिस्तान के पास भारत को भारत में हराने का बड़ा मौका है।
मालूम हो कि भारत और पाकिस्तान की टीम वनडे विश्व कप से पहले 30 अगस्त से श्रीलंका और पाकिस्तान में होने वाले एशिया कप में एक दूसरे से टकराएंगी। ये टूर्नामेंट हाईब्रिड माॅडल में खेला जाएगा, जहां भारत के सारे मुकाबले श्रीलंका में खेले जाएंगे जबकि कुल 13 में से केवल 4 मैच पाकिस्तान में आयोजित होंगे।