विवादों में घिरे ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) को पूर्व कप्तान आरोन फिंच का साथ मिला है। आरोन फिंच ने ग्लेन मैक्सवेल की काफी तारीफ की है और कहा है कि उनका बेस्ट आना अभी बाकी है।
दरअसल ग्लेन मैक्सवेल पिछले हफ्ते शुक्रवार को एक इवेंट के दौरान शराब से संबंधित घटना के चलते अस्पताल में भर्ती किये गए थे। डेली टेलीग्राफ की एक रिपोर्ट के हवाले से यह खबर सामने आई थी कि मैक्सवेल सिक्स एंड आउट बैंड को देखने पहुंचे थे। इस बैंड का ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज गेंदबाज ब्रेट ली भी हिस्सा हैं और इसी दौरान उनके साथ यह घटना घटी और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। इन हरकतों की वजह से ग्लेन मैक्सवेल को शर्मिंदा होना पड़ा था। मैक्सवेल की काफी आलोचना भी हुई थी।
आरोन फिंच ने ग्लेन मैक्सवेल को किया सपोर्ट
वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान आरोन फिंच ने ग्लेन मैक्सवेल का बचाव किया है। हाल ही में एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान आरोन फिंच की ग्लेन मैक्सवेल से मुलाकात हुई थी। इसके बाद फिंच ने दिग्गज ऑलराउंडर को लेकर कहा,
हमने पिछले तीन सालों में ग्लेन मैक्सवेल का मैदान में उनका सबसे बेस्ट देखा है। ऐसा इसलिए क्योंकि वो पूरी तरह से फिट थे। हालांकि जब उनकी टांग टूटी तो फिर उनके लिए ये सही नहीं था लेकिन मुझे लगता है कि अगले कुछ सालों में उनका बेस्ट आना बाकी है।
आपको बता दें कि इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने ग्लेन मैक्सवेल को सख्त लहजे में चेतावनी दी थी। एंड्रयू मैकडोनाल्ड के मुताबिक अगर ग्लेन मैक्सवेल को ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम से रेस्ट दिया गया था तो उन्हें अपने आपको संभालना चाहिए था और ना कि इस तरह से पार्टी करके हॉस्पिटल पहुंच जाना चाहिए था। उन्होंने कहा कि वो चाहते हैं कि मैक्सवेल अगले तीन-चार साल तक ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलें।