ऑस्ट्रेलिया (Australia) के टी20 वर्ल्ड कप विजेता कप्तान आरोन फिंच (Aaron Finch) ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की लेकिन बिग बैश लीग (Big Bash League) में वह अपनी टीम मेलबर्न रेनेगेड्स (Melbourne Renegades) की तरफ से खेलते रहेंगे। आरोन फिंच ने मेलबर्न रेनेगेड्स के साथ अगले दो साल के लिए करार कर लिया है। आरोन फिंच ने इस बीबीएल सीजन में मेलबर्न की तरफ से अपना 100वां टी20 मुकाबला खेला था और बिग बैश लीग में मेलबर्न रेनेगेड्स फ्रेंचाइजी के लिए 100 मुकाबले खेलने का कीर्तिमान उन्होंने अपने नाम सबसे पहले किया है।
आरोन फिंच ने बिग बैश लीग के इस सीजन में भी शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने इस सीजन 4 अर्धशतक के साथ 428 रन बनाये। सबसे ज्यादा रन बनने की सूची में फिंच चौथे नंबर पर रहे। उनसे आगे आरोन हार्डी (460 रन), मैथ्यू शॉर्ट (458 रन) और जोश इंग्लिस (431 रन) रहे। इस सीजन रेनेगेड्स के कप्तान निक मैडिंसन के चोटिल होने पर फिंच के नेतृत्व में मेलबर्न टीम ने नॉकआउट तक का सफ़र तय किया, जहाँ टीम को ब्रिसबेन के हाथों 7 विकेट से हार मिली। आपको बता दें कि आरोन फिंच की कप्तानी में ही मेलबर्न रेनेगेड्स ने 2018-19 में पहली बार बीबीएल का ख़िताब अपने नाम किया था।
आरोन फिंच का टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर
आरोन फिंच ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 103 टी20 मुकाबले खेले और इस दौरान 76 मैचों में कप्तानी भी की। उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए। फिंच ने 34.28 की औसत और 142.5 की स्ट्राइक रेट से 3120 रन बनाए। जिम्बाब्वे के खिलाफ 2018 में उन्होंने अपने करियर की सबसे बेहतरीन 172 रनों की पारी खेली थी। इस फॉर्मेट में ये सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर का भी रिकॉर्ड है। फिंच की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 ख़िताब न्यूज़ीलैंड के खिलाफ जीता था।