एबी डीविलियर्स ने आईपीएल 2024 में RCB टीम के साथ काम करने को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

एबी डीविलियर्स (Photo Credit - IPLT20)
एबी डीविलियर्स (Photo Credit - IPLT20)

आरसीबी के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एबी डीविलियर्स (AB de Villiers) ने आईपीएल 2024 के दौरान आरसीबी टीम में वापसी की खबरों को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। ऐसी खबरें आई थीं कि एबी डीविलियर्स मेंटर के तौर पर आरसीबी के साथ जुड़ सकते हैं। हालांकि उन्होंने इससे इंकार किया है और कहा है कि अभी तक आरसीबी के साथ उनकी इस तरह की कोई बातचीत नहीं हुई है।

आरसीबी ने एंडी फ्लावर को अपना हेड कोच नियुक्त किया है जो इससे पहले तक लखनऊ सुपर जायंट्स के हेड कोच थे। आरसीबी के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट ऑपरेशंस माइक हेसन के साथ फ्रेंचाइजी ने अलग होने का फैसला किया है। वहीं हेड कोच संजय बांगर भी अब टीम का हिस्सा नहीं होंगे। वहीं खबरें ये भी आईं कि एबी डीविलियलर्स को टीम में मेंटर के तौर पर नियुक्त किया जा सकता है। डीविलियलर्स कई सालों तक टीम का हिस्सा रहे और अब उन्हें मेंटर के तौर पर लाया जाएगा।

मैं अभी कुछ सालों तक टीम बस से दूर रहना चाहता हूं - एबी डीविलियर्स

हालांकि एबी डीविलियर्स ने इस तरह की किसी भी खबर से इंकार किया है। अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान उन्होंने इसको लेकर कहा,

मेरी अभी तक इसको लेकर किसी से बातचीत नहीं हुई है। हालांकि मैं किसी ना किसी रोल में टीम में वापस लौटना चाहता लेकिन अभी इसके लिए तैयार नहीं हूं। ये बात मेरे दिल से निकल रही है। मैं आरसीबी का खिलाड़ी हूं लेकिन मैं अभी किसी टीम के माहौल को ज्वॉइन करने के लिए तैयार नहीं हूं। मैं हाल ही में रिटायर हुआ हूं। भले ही लंबा अरसा बीत गया है लेकिन अभी भी वो सारी चीजें मेरे दिमाग में हैं। टीम बस में एक बार फिर बैठना और टीम होटल में ठहरना, मैंने ज्यादातर समय यही किया है। मेरा करियर 20 सालों का रहा लेकिन अब मेरी प्राथमिकताएं कुछ और हैं। अभी मैं उस टीम बस से कुछ सालों तक दूर रहना चाहता हूं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Be the first one to comment