एशिया कप (Asia Cup 2023) के फाइनल मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए भारत को एकतरफा जीत दिलाने वाले मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की तारीफ पूरी दुनिया में हो रही है। दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के पूर्व क्रिकेटर और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) में सिराज के साथ खेलने वाले एबी डीविलियर्स (AB de Villiers) ने भी युवा गेंदबाज की खुलकर तारीफ की है। डीविलियर्स ने 360 डिग्री कार्यक्रम में सिराज के बारे में बात करते हुए कहा कि,
"उनका रवैया उन्हें सबसे अलग बनाता है। हमने इसके बारे में पहले भी बात की है कि कैसे रवैया वाकई में आपके खेल को बेहतर बना सकता है। अगर आप कभी हार नहीं मानते, प्रयास करते रहते हैं, और अपने साथियों से हमेशा सीखने का रवैया कायम रखते हैं तो लोग आपको चाहने लगेंगे, प्रशंसक आपको पसंद करने लगेंगे। तभी आप मैदान पर कुछ शानदार और खास प्रदर्शन करना शुरू करते हैं।"
उन्होंने आगे कहा कि,
"मैं उन गेंदबाजों का सबसे ज्यादा सम्मान करता हूं, जिन्होंने कभी हार नहीं मानी। जो हमेशा हर एक गेंद पर अपना पूरा जोर लगाते हैं। इसे मोहम्मद सिराज बखूबी करते हैं। वह अपनी शॉर्ट गेंद को आजमाने से नहीं डरते। वह बल्लेबाज का डटकर सामना करते हैं, और हमेशा आउट करने की कोशिश करते हैं। बल्लेबाज भी इस चीज को महसूस कर सकते हैं, और श्रीलंका ने भी फाइनल में इसी चीज को महसूस किया।"
वनडे फॉर्मेट में सिराज के करियर की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और अपने गेंदबाजी तकनीक पर मेहनत करते रहे। इसी का असर है कि श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप के फाइनल में उन्होंने अपने वनडे करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और सिर्फ 21 रन देकर 6 बल्लेबाजों को आउट कर दिया। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज ने सिराज के ऊपर किए गए अपने विश्लेषण का निष्कर्ष निकालते हुए कहा कि,
"सिराज के शुरुआती करियर से लेकर अभी तक में जो बेहतरीन बदलाव आया है, वो बिल्कुल अविश्वसनीय है। वह हमेशा विकेट लेने का प्रयास करते रहते हैं। उनका रवैया बिल्कुल सही है और वह एक बेहतरीन तेज गेंदबाज है।"