IND vs PAK : अभिषेक शर्मा और पाकिस्तानी गेंदबाज के बीच मैदान में गहमागहमी, युवा बल्लेबाज का रिएक्शन हुआ वायरल

Neeraj
Photo Credit: X@_FaridKhan, X@Varungiri0
Photo Credit: X@_FaridKhan, X@Varungiri0

Emerging Asia Cup 2024: इमर्जिंग एशिया कप 2024 के आज चौथे मैच में भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना हो रहा है। इस मुकाबले में तिलक वर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना का निर्णय लिया है, जो कि टीम के लिए सही साबित होता आ रहा है। भारत की ओर से अभिषेक शर्मा और प्रभसिमरन सिंह की सलामी जोड़ी ने टीम को बेहतरीन शुरुआत दिलाई। हालांकि, इसी दौरान अभिषेक शर्मा और सुफियान मुकीम के बीच गहमागहमी देखने को मिली। ये वाकया अभिषेक शर्मा के आउट होने के बाद देखने को मिला, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में है।

अभिषेक शर्मा और पाकिस्तान गेंदबाज आपस में भिड़े

अभिषेक शर्मा अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। इस मुकाबले में भी उन्होंने मैदान पर उतरते ही पाकिस्तान गेंदबाजों को आड़े हाथों लिया और तेज गति से रन बनाने शुरू किए। हालांकि, अभिषेक शर्मा टिकने के बाद बड़ी पारी नहीं खेल पाए। भारतीय टीम की पारी के सातवें ओवर की पहली गेंद पर पाकिस्तानी गेंदबाज सुफियान मुकीम ने उनका विकेट हासिल किया। अभिषेक शॉट को सही से टाइम नहीं कर पाए कर पाए और कासिम अकरम ने एक अद्भुत कैच लपका। इसके बाद पाकिस्तानी गेंदबाज ने मुंह पर उंगली रखकर अभिषेक को सेंड ऑफ का इशारा किया, इससे युवा बल्लेबाज का पारा चढ़ गया। अभिषेक गुस्से में सुफियान को घूरते दिखे, इसके बाद अंपायर ने उनसे पवेलियन लौटने का आग्रह किया।

आप भी देखें यह वीडियो:

अभिषेक शर्मा ने 22 गेंदों में 35 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और दो छक्के शामिल रहे। वहीं, उनके जोड़ीदार प्रभसिमरन सिंह 19 गेंदों में 36 रन बनाने में कामयाब रहे। उनकी पारी में तीन चौके और इतने ही छक्के शामिल रहे।

भारत ने पाकिस्तान के सामने जीत के लिए रखा 183 रन का टारगेट

इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए 8 विकेट खोकर 184 रन बनाए हैं। भारत की ओर से कप्तान तिलक वर्मा सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने 35 गेंदों में 44 रन बनाए। पाकिस्तानी टीम को इस मुकाबले को जीतने के लिए अब 184 रन बनाने होंगे, जो कि उसके लिए आसान नहीं होगा।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications