टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ जीता करीबी मुकाबला, एशिया कप के फाइनल में होगा पाकिस्तान से मुकाबला 

Photo Courtesy : BCCI Twitter
Photo Courtesy : BCCI Twitter

एशियन क्रिकेट काउंसिल द्वारा आयोजित पुरुष इमर्जिंग एशिया कप (ACC Men's Emerging Asia Cup 2023) में आज हुए दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में इंडिया ए ने बांग्लादेश ए (IND A vs BAN A) को एक रोमांचक मैच में जबरदस्त मात दी है। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया (Team India) 211 रनों पर ऑल आउट हो गई लेकिन बांग्लादेश (Bangladesh) की टीम भी केवल 160 रन ही बना पाई और भारतीय टीम ने यह मुकाबला 51 रनों से अपने नाम कर लिया। भारत की जीत के हीरो निशांत सिन्धु, रहे जिन्होंने बेहतरीन स्पिन गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट अपने नाम किये।

बांग्लादेश के कप्तान सैफ हसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर ने सधी हुई शुरुआत की। लेकिन पिछले मैच के शतकवीर साईं सुदर्शन केवल 21 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। अभिषेक शर्मा ने 34 और निकिन जोसे ने 17 रनों का योगदान दिया। टीम इंडिया का स्कोर एक समय पर 74/1 था लेकिन लगातार विकेट गिरने से स्कोर 137/7 हो गया। एक छोर पर कप्तान यश ढुल डटे रहे और टीम का स्कोर 200 के पार पहुँचाया। यश ढुल ने 85 गेंदों पर 66 रनों की अहम पारी खेली। उनका साथ निचले क्रम में मानव सुथर ने 21 और राजवर्धन ने 15 रनों का योगदान दिया। टीम इंडिया की पारी 50वें ओवर की पहली गेंद पर 211 रनों पर सिमट गई।

212 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश ने ताबड़तोड़ शुरुआत की। सलामी बल्लेबाजों ने 12 ओवर में 69 रन बना डाले। मोहम्मद नईम ने 38 रन बनाये तो तान्जिद हसन ने 51 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। इसके अलावा मध्यक्रम में सैफ हसन ने 22 रन और महमुदुल हसन ने 20 रनों का योगदान दिया। 70 रनों पर बांग्लादेश का एक भी विकेट नहीं था लेकिन उसके बाद अगले 90 रनों पर टीम ने 10 के 10 विकेट गंवा दिए और पूरी टीम 160 रनों पर ऑल आउट हो गई। भारत की तरफ से निशांत सिन्धु ने 20 रन देकर 5 विकेट झटके तो मानव सुथर को 3 विकेट मिले।

भारत और पाकिस्तान के बीच इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 23 जुलाई, रविवार को कोलोंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में आयोजित होगा। आपको बता दें की ग्रुप स्टेज के मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 8 विकेट से मात दी थी।

Quick Links

App download animated image Get the free App now