नेपाल ने एशिया कप में दर्ज की पहली जीत, सलामी बल्लेबाज ने की चौकों-छक्कों की बरसात

Photo Courtesy : Asian Cricket Council
Photo Courtesy : Asian Cricket Council

श्रीलंका में चल रहे एसीसी पुरुष इमर्जिंग टीम एशिया कप (ACC Men's Emerging Teams Asia Cup 2023) में आज ग्रुप स्टेज के आखिरी दो मुकाबला को आयोजन हुआ है। टूर्नामेंट के 11वें मुकाबले में यूएई ए और नेपाल (UAE A vs NEPAL) की टीम आमने सामने थी और दोनों टीमों को अपनी पहली जीत की तलाश थी। यूएई और नेपाल ने अपने ग्रुप में अभी तक दो मुकाबलों में शिरकत की है। दोनों टीमों को भारत और पाकिस्तान के खिलाफ हार मिली थी लेकिन आज के मैच में नेपाल ने यूएई के खिलाफ एकतरफा बाजी मारी है। पहले बल्लेबाजी करते हुए यूएई की टीम मात्र 157 रनों पर ढेर हो गई जिसका पीछा नेपाल ने 23 ओवर में कर लिया।

टॉस का सिक्का यूएई ए टीम के कप्तान अली नासेर के पक्ष में गिरा और उन्होंने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। यूएई ने शुरुआत सधी हुई की पहले तीन विकटों पर टीम ने 100 रनों का आंकड़ा पार कर लिया लेकिन इसके बाद यूएई के लगातार विकेट गिरते चले गए। सलामी बल्लेबाज लवप्रीत सिंह ने 52 रन बनाये, तो दूसरा सर्वाधिक स्कोर 18 रन बना जोकि एथन डिसूजा ने बनाया। यूएई की पूरी टीम 44 ओवर में 157 रनों पर सिमट गई नेपाल की तरफ से कुशल भुर्तेल ने सबसे ज्यादा 6 विकेट अपने नाम किये।

158 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेपाल की शुरुआत बेहद ही खराब रही। सलामी बल्लेबाज अर्जुन सौद पहली ही गेंद पर आउट हो गए लेकिन इसके बाद कुशल भुर्तेल ने ताबड़तोड़ पारी खेली और टीम का स्कोर 13 ओवर में 100 के करीब पहुंचा दिया। कुशल ने 43 गेंदों पर 71 रन बनाये जिसमें 9 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। कुशल की तूफानी पारी ने मुकाबले को एकतरफा कर दिया था लेकिन उनके विकेट के बाद नेपाल की टीम भी दबाव में आ गई और लगातार विकेट गंवा दिए। हालांकि 7 विकेट खोते हुए भी नेपाल ने इस लक्ष्य को 23 ओवर में हासिल कर लिया। यूएई की तरफ से मोहम्मद फराजुद्दीन ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए।

Quick Links

App download animated image Get the free App now