एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) द्वारा आयोजित पुरुष इमर्जिंग टीम एशिया कप (Men's Emerging Teams Asia Cup 2023) में आज हुए टूर्नामेंट के 7वें मुकाबले में पाकिस्तान ए ने यूएई ए (PAK A vs UAE A) को 184 रनों से हरा दिया है और प्रतियोगिता के सेमीफाइनल राउंड में अपना स्थान पक्का कर लिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) ने 310 का मुश्किल लक्ष्य रखा, जिसे पाने में यूएई टीम नाकाम रही और कुल 125 रनों पर ढेर हो गई। पाकिस्तान के लिए कासिम अकरम ने घातक गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट अपने नाम किये और उन्हें इस जबरदस्त प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।
यूएई ए के कप्तान अली नासेर ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया। पाकिस्तान के लिए चार बल्लेबाजों ने टॉप ऑर्डर में आकर शानदार अर्धशतक जमाये। सैम अयूब ने 56, साहिबजादा फरहान ने 63, कामरान गुलाम ने 63 और मोहम्मद हारिस ने 55 रनों की बेहतरीन पारियां खेली। इन बल्लेबाजों के अलावा ओमेर युसूफ ने 24 व कासिम अकरम ने 10 रनों का योगदान दिया और पाकिस्तान की पूरी टीम 50वें ओवर की दूसरी गेंद पर 309 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। यूएई की तरफ से जश गियानानी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम किये।
300 से अधिक के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूएई ए की टीम की शुरुआत तो शानदार ही लेकिन उसके बाद लगातार विकेटों के गिरने का सिलसिला शुरू हो गया। सलामी बल्लेबाजों ने 59 रनों की साझेदारी की, जिसमें आर्यंश शर्मा ने 37 रन और जॉनाथन फिगी ने 25 रनों की अहम पारी खेली। लेकिन उसके बाद कोई भी बल्लेबाज 17 रन से ऊपर नहीं बढ़ पाया और पूरी टीम 125 रनों पर सिमट गई। पाकिस्तान के गेंदबाज कासिम अकरम ने यूएई के छह बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई उन्होंने 10 ओवर में 26 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किये।
इस जीत के साथ पाकिस्तान ने अपने ग्रुप में पहले नेपाल और अब यूएई को हराकर, दो जीत के साथ सेमीफाइनल का टिकट पक्का कर लिया। लेकिन ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला 19 जुलाई को भारतीय टीम के साथ होगा।