अनिल कपूर और अनुपम खेर ने की ऋषभ पन्त से मुलाक़ात, तबियत पर दी बड़ी अपडेट

अनिल कपूर और अनुपम खेर ने पन्त से मिलने के बाद मीडिया से बातचीत की
अनिल कपूर और अनुपम खेर ने पन्त से मिलने के बाद मीडिया से बातचीत की

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनिल कपूर (Anil Kapoor) और अनुपम खेर (Anupam Kher) ने देहरादून के अस्पताल भर्ती भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पन्त (Rishabh Pant) से आज मुलाक़ात की है। स्टार भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पन्त कल सुबह एक कार दुर्घटना का शिकार हो गए थे। उसके बाद उन्हें रुड़की से देहरादून के एक बड़े अस्पताल में लाया गया, जहाँ अनिल कपूर और अनुपम खेर उनके लिए अपना समर्थन दिखाने के लिए एक साथ आए। अनिल कपूर और अनुपम खेर ने पन्त से मिलने के बाद मीडिया से बातचीत की और उनकी तबियत को लेकर बड़ी अपडेट दी है।

Ad

ऋषभ पन्त का कल रुड़की से पहले एक भयानक रोड एक्सीडेंट हो गया था, जिसके बाद सोशल मीडिया से लेकर क्रिकेट जगत में फैन्स और पूर्व खिलाड़ियों में खलबली मच गई थी। ऐसे में देहरादून में मौजूद बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर और अनिल कपूर ने एक आम नागरिक के तौर पर उनसे मुलाकात की और उन्हें खुश करने की कोशिश की है। मीडिया से बातचीत करते हुए दोनों ने बताया कि, 'हमें पता चला कि ऋषभ पंत अस्पताल में हैं, तो मैं और अनिल आम नागरिक की तरह उनसे मिलने पहुंचे। हम उनकी मां से मिले और वह काफी बेहतर हैं। उनका हौसला काफी ऊंचा है और पूरे भारत का आशीर्वाद उनके साथ है। इसलिए वह जल्द ही ठीक हो जाएंगे।'

अनुपम खेर और अनिल कपूर ने साझा बयान देते हुए आगे बताया कि, 'हम उनके रिश्तेदारों से मिले, सब ठीक है और हमने उन्हें हंसाया भी है। हम फैन्स के तौर पर उनसे मिलने गए थे, जो भी इसे देख रहा है, मैं अपील करना चाहूंगा कि उनके लिए प्रार्थना करें, ताकि वह जल्द ठीक हो जाए और हम उन्हें फिर से मैदान पर खेलते हुए देखें।' 25 वर्षीय ऋषभ पन्त को हरियाणा रोडवेज के ड्राइवर ने बचाया था, जिसके बाद उनकी तबियत में अब काफी सुधार बताया जा रहा है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications