भारतीय महिला टीम (India Women's Cricket Team) की पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने हाल ही में क्रिकेट को अलविदा कहा था। उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला इंग्लैंड (England) के खिलाफ लॉर्ड्स (Lord's Cricket Ground) के मैदान पर खेला, जहाँ टीम इंडिया ने उन्हें सीरीज जीत के साथ एक यादगार विदाई दी। झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) का करियर बड़ा ही उतार चढ़ाव वाला रहा है। इसलिए उनके जीवन पर जल्द ही फिल्म आने वाली है, जिसमें उनका किरदार अभिनेत्री अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) निभा रही हैं। चकदा एक्सप्रेस (Chakda 'Xpress) के नाम से आने वाली इस फिल्म में झूलन गोस्वामी का निजी जीवन और उनका क्रिकेट करियर दर्शाया जायेगा।आपको बता दें कि हाल ही में अनुष्का शर्मा ने इंग्लैंड में इस फिल्म का शूट पूरा किया था और अब भारत के सबसे बेहतरीन मैदानों में से एक ईडन गार्डन्स में वह इस फिल्म की शूटिंग करती हुई नजर आई हैं। इस दौरान कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो गए है जिसमें वह झूलन गोस्वामी के लुक में नजर आ रही हैं। आपको बता दें कि अनुष्का शर्मा एक प्रसिद्ध अभिनेत्री के अलावा टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और मौजूदा दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) की पत्नी भी हैं। इसलिए क्रिकेट से उनका नाता काफी गहरा है।Women’s CricZone@WomensCricZone📸 📸 Anushka Sharma turns Jhulan Goswami as she shoots for Chakda Xpress. #CricketTwitter #AnushkaSharma #JhulanGoswami18916📸 📸 Anushka Sharma turns Jhulan Goswami as she shoots for Chakda Xpress. #CricketTwitter #AnushkaSharma #JhulanGoswami https://t.co/UzKlK5OBl2इन फोटोज में हम देख सकते हैं अनुष्का शर्मा एक शॉट देने के लिए तैयार है, तो दूसरे फोटो में वह मैदान पर घुमती हुई नजर आई हैं और साथ ही फिल्म के क्रू से भी चर्चा करती हुई दिखाई दी हैं। आपको बता दें कि क्रिकेट और बॉलीवुड का रिश्ता काफी पुराना रहा है। साल 2016 में भारत के पूर्व दिग्गज कप्तान एमएस धोनी के जीवन पर फिल्म आई थी, जिसमें उनका किरदार सुशांत सिंह राजपूत ने किया था। इसके अलावा मिताली राज पर शाबाश मितु, मोहम्मद अजहरुद्दीन पर अजहर फिल्म आई थी, इस तरह क्रिकेटर्स को लेकर कई फ़िल्में आ चुकी हैं।