AFG vs IRE : आयरलैंड के खिलाफ ODI सीरीज के लिए अफगानिस्तान टीम का हुआ ऐलान, 3 युवा खिलाड़ियों को मिला मौका

South Africa v Afghanistan - ICC Men
कैस अहमद को मिली रिसर्व खिलाड़ियों में जगह

अफगानिस्तान और आयरलैंड (AFG vs IRE) के बीच हाल ही में एकमात्र टेस्ट मैच की समाप्ति हुई। आयरलैंड क्रिकेट टीम (Ireland Cricket Team) ने इतिहास रचते हुए टेस्ट फॉर्मेट में अपनी पहली जीत प्राप्त की। अफगानिस्तान (Afghanistan Cricket Team) को आयरिश टीम ने 6 विकेट से मात देकर इतिहास रचा लेकिन अब दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज का आयोजन होगा, जिसकी शुरुआत 7 मार्च से होने वाले पहले वनडे मुकाबले से होगी। इस अहम सीरीज के लिए अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने वनडे टीम का ऐलान कर दिया है। अफगानिस्तान की 16 सदस्यीय टीम में कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है, जिसमें अंडर 19 वर्ल्ड कप में जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले मोहम्मद घजनफर का नाम शामिल है।

अफगानिस्तान की वनडे टीम की कमान हसमतुल्लाह शाहीदी के हाथों में ही रहेगी जबकि उपकप्तानी का जिम्मा रहमनुल्लाह गुरबाज संभालेंगे। इसके अलावा बिलाल सामी, नांग्याल खरोटी और अल्लाह मोहम्मद घजनफर का चुनाव राष्ट्रीय टीम में हुआ है। अफगानिस्तान टीम से मुजीब उर रहमान को बाहर किया गया है, जबकि कैस अहमद को रिसर्व खिलाड़ियों में जगह मिली है। वनडे टीम के अलावा 3 रिसर्व खिलाड़ियों के नाम पर भी बोर्ड ने मुहर लगाईं है, जिसमें जिया उर रहमान मलिक, कैस अहमद और शाहिदुल्लाह कमाल का नाम शामिल है।

अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 7 मार्च, दूसरा मुकाबला 9 मार्च और तीसरा मुकाबला 12 मार्च को आयोजित होगा। इसके बाद दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज का आयोजन होगा, जिसके तीन मुकाबले 15, 17 और 18 मार्च को खेले जायेंगे। वनडे व टी20 के सभी 6 मुकाबलों का आयोजन शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में किया जायेगा।

आयरलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए अफगानिस्तान का ODI स्क्वाड

हसमतुल्लाह शाहीदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, रहमत शाह,अजमतुल्लाह उमरजई, इकरम अलिखिल (विकेटकीपर), गुलबदीन नैब, मोहम्मद नबी, नांग्याल खरोटी, अल्लाह मोहम्मद घजनफर, बिलाल सामी, फजल हक फारूकी, नूर अहमद, फरीद अहमद और नवीद जादरान।

रिसर्व खिलाड़ी : जिया उर रहमान मलिक, कैस अहमद और शाहिदुल्लाह कमाल।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now