अफगानिस्तान क्रिकेट टीम (Afghanistan Cricket Team) के वर्ल्ड कप 2023 में कमाल का प्रदर्शन के बाद अफगानी क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा ऐलान किया है। बोर्ड ने इंग्लैंड टीम के पूर्व बल्लेबाज और वर्तमान कोच जोनाथन ट्रॉट (Jonathan Trott) का कार्यकाल बढ़ाने का फैसला किया है। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ट्रॉट का कार्यकाल 1 साल के लिए बढ़ा दिया है।
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड इसकी जानकारी अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट के जरिए दी। बोर्ड ने पिछले साल जुलाई 2022 में जोनाथन ट्रॉट को टीम का कोच बनाते हुए उन्हें 18 महीने के लिए नियुक्त किया था। ट्रॉट के मार्गदर्शन में अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एशिया कप और वर्ल्ड कप में कमाल का प्रदर्शन किया।
वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान, इंग्लैंड, श्रीलंका जैसी मजबूत टीमों को हराया। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी अफगानिस्तान जीत की दहलीज पर पहुंची हालांकि ग्लेन मैक्सवेल की धमाकेदार 201 रनों की पारी के कारण अफगानिस्तान वह मैच जीत नहीं सकी थी।
वर्ल्ड कप 2023 के बाद अब इस साल टी20 वर्ल्ड कप का भी आयोजन होना है। यह टूर्नामेंट अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेला जाएगा। इस प्रमुख आईसीसी टूर्नामेंट के पहले जोनाथन ट्रॉट के कार्यकाल का विस्तार अफगानिस्तान टीम को काफी राहत देगा। टीम अब ट्रॉट के मार्गदर्शन में टी20 वर्ल्ड कप में भी कमाल का प्रदर्शन करना चाहेगी।
जोनाथन ट्रॉट के आने के बाद से अफगानिस्तान टीम के कई खिलाड़ियों के प्रदर्शन में काफी सुधार हुआ है। अब यह टीम वर्ल्ड क्रिकेट के किसी भी टीम को कड़ी टक्कर देते हुए नजर आती है। कार्यकाल के विस्तार के बाद अब जोनाथन ट्रॉट का पहला बड़ा मिशन भारत के खिलाफ टी20 सीरीज होगी।
फिलहाल यूएई के खिलाफ टी20 सीरीज खेल रही अफगानिस्तान की टीम। इसी महीने 11 तारीख से भारत के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलगी। टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों को देखते हुए यह सीरीज भारत और अफगानिस्तान दोनों देशों के लिए काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है।