भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच फ़िलहाल बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT 2023) चल रही है। पहले दो टेस्ट मैचों में मेहमान टीम को बुरी तरह पराजय मिली है। दोनों टीमों के बीच इंदौर और अहमदाबाद में अगले दो टेस्ट मैच होने है और उसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज का भी आयोजन किया जायेगा। टीम इंडिया (Team India) के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान हाल ही में हो गया था। इस टीम में दो दिग्गजों की वापसी हुई है। इंजरी से जूझ रहे प्रमुख ऑलराउंडर मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) और ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) को टीम में शामिल किया गया है।
कंगारू टीम के बेहतरीन ऑलराउंडर मिचेल मार्श पिछले तीन महीनों से टीम से बाहर थे। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ नवम्बर महीने के अंत में आखिरी वनडे मुकाबला खेला और उसके बाद वह चोट का शिकार हो गए लेकिन अब भारत में होने वाली वनडे सीरीज के लिए वह पूरी तरह से तैयार है। लेकिन इस बार उन्होंने भरोसा जताया है कि वह इस सीरीज में एक स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के रूप में अपना योगदान देते हुए नजर आयेंगे। होबार्ट में अपनी चोट और वापसी को लेकर मार्श ने कई अहम बाते बोली है।
मिचेल मार्श ने अपने बाएं पैर के एंकल की कीहोल इंजरी करवाई और अब 3 महीने बाद वह वापसी करने को तैयार है। इस सन्दर्भ में उन्होंने कहा कि, 'तीन महीने से मैं मजबूती से रेहाब कर रहा था, जो अच्छा गया। मुझे अब किसी प्रकार का दुःख नहीं और वापसी करने के लिए तैयार हूँ। हालांकि मैंने अभी अपनी गेंदबाजी करना शुरू नहीं की है लेकिन अगले कुछ हफ़्तों में मैं इसकी शुरुआत करूँगा। मुझे भरोसा है कि मैं एक स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के रूप में खेलने को रेडी हूँ। हालांकि यह थोड़ा लक्जरी होगा क्योंकि एक बल्लेबाज के रूप में खिलाया जायेगा लेकिन मैं गेंदबाजी पर भी कोशिश करने वाला हूँ।'