वेस्टइंडीज (West Indies Cricket Team) के दिग्गज ऑलराउंडर आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने अपने देश की ओर से खेलने को लेकर बड़ी बात कही है। रसेल ने कहा है कि अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप में वेस्टइंडीज की जर्सी पहनना चाहेंगे। साथ ही साथ उन्होंने ये भी कहा है कि इसे हकीकत में बदलने के लिए वे कुछ अपने फ्रेंचाइजी लीग प्रतिबद्धताओं को त्यागने के लिए तैयार हैं।
रसेल वैसे तो दुनिया भर की टी20 लीग में अपना दम दिखाते फिरते है, मगर उन्हें कुछ सालों से अपने देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका नहीं मिला। इस धाकड़ खिलाड़ी ने वेस्टइंडीज के लिए अपना आखिरी मैच साल 2021 के टी20 वर्ल्ड कप में खेला था।
मैं उपलब्ध हूं, और टी20 विश्व कप खेलना चाहता हूं– आंद्रे रसेल
जैमिका ऑब्जर्वर से बात करते हुए इस 35 वर्षीय खिलाड़ी ने देश के लिए अपनी उपलब्धता और टी20 विश्व खेलने को लेकर अपने विचार साझा किए और कहा,
मैं उपलब्ध हूं, और मैं अगले टी20 विश्व कप का हिस्सा बनना चाहता हूं। अगर वो मुझे स्क्वाड में शामिल कर सकते हैं, तो ये मेरे लिए काफी खास होगा।
उन्होंने भारत के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टी20 श्रृंखला में खेलने को लेकर भी इच्छा जाहिर की और कहा,
मैं अपनी उपलब्धता के लिए कुछ सीरीज़ खेलने को तैयार हूँ। मैं बस वहाँ पहुंचकर यह नहीं कहूँगा कि मैं बिना कुछ किए ही विश्व कप में खेलना चाहता हूँ। भारत के खिलाफ सीरीज में अगर मुझे मौका मिलता है तो, ये मेरे लिए टीम में वापसी करने का एक अच्छा अवसर होगा।
रसेल ने आगे कहा कि वेस्टइंडीज से खेलने के लिए उन्हें काफी लीग का त्याग करना होगा, मगर वे अपने देश से खेलने के लिए इस त्याग को करने के लिए तैयार हैं, और वेस्टइंडीज के लिए अच्छे से अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं। रसेल ने कहा,
मुझे पता है कि चीजें कैसे काम करती हैं। मुझे ज्यादातर लीगों का त्याग करना होगा ताकि मैं वेस्टइंडीज के लिए खेल सकूँ। मैं तैयार हूँ इसे करने के लिए और विश्व कप में अपने देश को सबसे अच्छा मौका देने का प्रयास करने के लिए। मैं जिस भी क्षेत्र में योगदान कर सकूँ, मैं वह करने को तैयार हूँ।